श्रीप्राज्ञ संघ के पांच दिवसीय बाल संस्कार एवं ज्ञान शिविर का समापन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा) श्री प्राज्ञ संघ भीलवाड़ा द्वारा प्राज्ञ मित्र युवा एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय बाल संस्कार एवं ज्ञान शिविर का समापन रविवार को प्राज्ञ भवन में किया गया। शैलेंद्र डांगी ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम में साध्वी प्रमुखा श्री कमल प्रभात जी म.सा की सूचनाओं का सानिध्य बालकों को प्राप्त हुआ। जिसमें उन्होंने बताया कि शिविर के समापन को समापन ना समझ कर जीवन का आरंभ समझना चाहिए। कार्यक्रम में विगत 5 दिनों से जो भी पाठ्यक्रम एवं क्रियाकलाप करवाए गए थे। उन पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं में विजेता रही टीमों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही अनुशासन सामायिक एवं संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के आधार पर प्रति कक्षा में से बालक बालिकाओं का चयन कर उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। शिविर के अपने अनुभव बताते हुए बालिकाओं ने अभिभूत होकर कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन प्रति वर्ष और अधिक समय अवधि के लिए होना चाहिए। नाटिका कविता मुक्तक एवं वक्तव्य द्वारा बालक बालिकाओं ने अपने विचार अभिव्यक्त किए। कार्यक्रम में विशिष्ट कक्षाएं लेने हेतु धु्रव गोखरू साधना मेंलाना पर्यावरण मित्र को मोमेंटो प्रदान किया गया। मंडल की मंत्री किरण सेठी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्वाध्याय संघ गुलाबपुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषभ चंद्र लोढ़ा, राष्ट्रीय महिला कार्याध्यक्ष सुनीता पीपाड़ा, राष्ट्रीय मंत्री सुशीला दूगड, प्राज्ञ जैन महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा बसंता डांगी, सह मंत्री मधु लोढ़ा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मधु मेड़तवाल आदि की उपस्थिति रही। संजना जैन, मंजू सिंघवी, रजनी डोसी, अलका डांगी, अरुणा पोखरना, मंजू पीपाड़ा, इंद्रा चोरड़ीया, स्नेह लता बोहरा आदि ने निस्वार्थ भाव से बालक बालिकाओं को पढ़ा कर संघ के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। साथ ही नीलू पानगड़िया, इंद्रा डांगी, नीलम नाहर, शीतल डांगी, सविता बाबेल, संगीता पानगड़िया, अंजू भंडारी, कांता लोड़ा, रेखा पीपाड़ा ने भी प्रतिदिन अपना अमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग प्रदान किया। मित्र मण्डल के अध्यक्ष दलपत सिंह, प्रकाश चंद्र, दिनेश कुमार, पदम कुमार डांगी, मंत्री अशोक बोहरा, अमरचंद लोढ़ा, जब्बर सिंह नाहर, पंकज पोखरना, नरेश लोढ़ा, संजय श्रीश्रीमाल, संजय बांठिया, युवा मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बाबेल, मंत्री पुष्पेंन्द्र डोसी आदि ने प्रतिदिन अल्पाहार वितरण व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के पारितोषिक के मुख्य लाभार्थी पुखराज बोहरा रहे। लगभग 400 बालक बालिकाओं ने जिसमें 50 अजैन बच्चे भी शामिल रहे बहुत ही लगन के साथ संस्कार शिविर के ज्ञान यज्ञ में अपनी आहुति प्रदान की एवं अगले वर्ष फिर मिलेंगे इसी आशा के साथ आज शिविर का समापन हुआ।