संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं का बेहतर निर्माण आवश्यक: कैलाश भाई
कार्यकर्ता ही संगठन की नींव यह मजबूत होनी चाहिए: सोडानी
गंगापुर में हुई भाविप की भीलवाड़ा- राजसमंद जिला प्रकल्प कार्यशाला
गंगापुर। (दिनेश लक्षकार) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान प्रांत के प्रचारक एवं परिषद के पूर्व प्रांतीय पालक कैलाश भाई ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं का बेहतर निर्माण आवश्यक है। संगठन से जुड़कर अपरिचित से परिचय करना चाहिए। सकारात्मकता के साथ निष्ठावान एवं संगठन के प्रति सक्रिय रहें। हमें जो दायित्व मिला है उसे बखूबी निभाए। अनुशासित रहकर समय का नियोजन करें। संगठन व समाज के प्रति सदैव संवेदनशील रहे। संतोषी रहे इससे पीड़ा कम होगी। धर्म साधना बुद्धि एवं आत्म विचारों को बढ़ावा दें। मन साधने के लिए स्वाध्याय करते रहें। कैलाश भाई रविवार को सोहस्ती वाटिका, गंगापुर शाखा के पदाधिकारियों के आतिथ्य में आयोजित भारत विकास परिषद भीलवाड़ा एवं राजसमंद जिला प्रकल्प कार्यशाला में संगठन एवं कार्यकर्ता निर्माण विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। वंदे मातरम गान के साथ शुरू हुई कार्यशाला की अध्यक्षता भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने करते हुए कहा की कार्यकर्ता संगठन की नींव है, नींव मजबूत होगी तभी संगठन खड़ा रह पाएगा। मध्य प्रांत महासचिव गोविंद अग्रवाल ने परिषद की नई गतिविधियों का परिचय कराया। शाखा संचालन एवं प्रवास योजना पर राष्ट्रीय मंत्री ऑनलाइन भारत को जानो बलराज ने विचार रखे। प्रांतीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य ने कार्यशाला की आवश्यकता पर विशेष उद्बोधन दिया। समग्र ग्राम विकास प्रोजेक्ट राष्ट्रीय मंत्री मुकुन सिंह राठौड़ एवं सुंदरलाल सिंघवी ने भी कार्यशाला के माध्यम से कार्यकर्ताओं का मार्ग प्रशस्त किया । संगठनात्मक स्वरूप एवं प्रोटोकॉल विषय पर विचार रखते हुए प्रोजेक्ट मंत्री ट्रस्ट एंड प्रॉपर्टीज संदीप बाल्दी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। भारत विकास परिषद भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष मुकेश लाठी ने युवा एवं बाल संस्कार प्रांतीय संयोजक अरुण बाहेती, राष्ट्रीय संस्कृत समूह गान प्रांतीय संयोजक श्याम कुमावत, भारत को जानो प्रांतीय संयोजक पंकज अग्रवाल, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रांतीय संयोजक महेश पाराशर ने भी इन प्रतियोगिताओं में नवाचार विषय पर अपने विचार रखे। महिला प्रमुख की भूमिका पर प्रांतीय महिला प्रमुख सुमन बड़ौला, संस्कृति सप्ताह पर प्रांतीय संयोजक भारती मोदानी, सरल सामूहिक विवाह सम्मेलन पर प्रांतीय संगठन मंत्री दिनेश शारदा, योग रक्तदान एवं चिकित्सा पर प्रांतीय संयोजक सत्यनारायण चेचाणी, भारत विकास परिषद मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग पर मुकेश लाठी ने अपने विचार रखे। कार्यशाला में जिले के प्रांतीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय दायित्वधारी, जिला समन्वयक, सह समन्वयक, शामिल हुए साथ ही भीलवाड़ा एवं राजसमंद जिले की सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व महिला प्रमुख ने भाग लिया । कार्यशाला में भीलवाड़ा जिला सचिव अमित सोनी, चैनसुख जीनगर, अखिलेश अग्रवाल, राजेश समदानी ,नवरत्न हिरण ,सुरेश सिंघवी, प्रह्लाद सोमानी, कैलाश कोठारी, अरविंद चौधरी, दिनेश श्रोत्रिय, मनोज मूंदड़ा ,चमन लोसर, रामनारायण वैष्णव, कमलेश पाठक, पवन लोहिया, रवि भट्ट सहित सभी पदाधिकारियों का पूरा सहयोग रहा।
ओडिसा ट्रेन हादसे में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि
परिषद की ओर से कार्यक्रम के अंत में ओडिशा ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी।