साइकिल रैली द्वारा शुरू की पर्यावरण बचाने की मुहिम
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नौनिहालों ने चलाई साइकिल
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 5 जून भारत विकास परिषद आजाद शाखा द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए एक मुहिम प्रारंभ की गई जिसमें अपने आसपास के क्षेत्रों में जहां तक संभव हो इंधन युक्त वाहन को प्रयोग न कर इको फ्रेंडली साइकिल चलाने की शपथ ली गई।
शाखा संरक्षक कैलाश सोनी एवं मीडिया प्रभारी किरण सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आजाद शाखा की पर्यावरण बचाओ साइकिल रैली मोदी ग्राउंड से प्रारंभ की गई जिस का समापन सूचना केंद्र चौराहे पर किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी विनोद कोठारी ने बताया प्रतिवर्ष यह मुहिम चलाई जाती है जिसमें 5 साल के बालकों से लेकर 80 वर्ष तक के उर्जा युक्त सदस्य भाग लेते हैं एवं अपने दैनिक कार्य ज्यादा से ज्यादा साइकिल पर जाकर करते हैं एवं इसके साथ ही प्रदूषण मुक्त पॉलिथीन मुक्त हरित भीलवाड़ा स्वच्छ भीलवाड़ा टीवी शपथ सदस्यों द्वारा ली गई जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक को काम में नहीं लेने का संदेश दिया गया।
शाखा अध्यक्ष अभिषेक सोमानी सचिव पंकज मिश्रा प्रदीप चौधरी मनीष सेठी भीलवाड़ा साइकिल क्लब के अरुण मुछाल सुरेश बंब मदन खटोड़ मुकेश कुमावत सुरेश बांगड़ दीपक स्वर्णकार आदि का सहयोग रहा।