महावीर इंटरनेशनल अपेक्स ने किया वन्य जीवों के रक्षक कुलदीप सिंह राणावत का सम्मान
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा) महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के पदाधिकारी द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सब की सेवा सबको प्यार के तहत वन्य जीवों के रक्षक कुलदीप सिंह राणावत का पगड़ी शोल माला के द्वारा सम्मान किया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना, जॉन चेयर पर्सन मंजू खटवड, जॉन सचिव चंद्रा रांका मौजुद रही। जॉन सचिव चंद्रा रांका ने बताया कि कुलदीप सिंह राणावत द्वारा 5 वर्षों में 4500 सो वन्यजीवों को बचाते हुए आमजन को सुरक्षा की ओर आगें भी इसी तरह वन्यजीवों की रक्षा करते रहे। इस दौरान जॉन कोषाध्यक्ष विजया चैधरी, संकल्प सदस्य नीतू रांका सहित कई सदस्य उपस्थित थे।