उत्तराखण्ड के चार धाम की यात्रा पर निकले काछोला के यात्री
चारधाम यात्रा को लेकर कराया ऑनलाइन पंजीकरण, गायत्री शक्ति पीठ से विधि विधान व मन्त्रों चारण के साथ हुए रवाना
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा शुरू हो गईं है इसको लेकर काछोला कस्बे के श्रीमती चन्द्रकला – प्रदीप वैष्णव, वैष्णव, श्रीमती ज्योति – राजू टेलर, श्रीमती रेणु – विकास बंटी काष्ट ने मंगलवार को गायत्री शक्ति पीठ से विधि विधान व मन्त्रों चारण के साथ परिवार जन, दोस्तो व सगे सम्बन्धियो ने कुमकुम तिलक लगाकर नम आंखों से विदा किया। चार धाम यात्रा उत्तराखण्ड के कपाट खुले गए है।वही यात्रियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। श्रद्धालु प्रदीप ने बताया कि चारधाम यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण करवा दिया है जिसमे उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा में यमुनोत्री देवी यमुना, गंगोत्री देवी गंगा, केदारनाथ भगवान शिव, बद्रीनाथ भगवान विष्णु के चारधाम मन्दिरो के दर्शन करेंगे और अपने व परिवार जन, सगे सम्बन्धियो के लिए प्रगति, उन्नति, सफलता, सुख, शांति, खुशहाली की प्रार्थना की जाएगी। इसको लेकर चाँदमल टेलर, रमेश काष्ट, रामपाल वैष्णव, महावीर बसेर, नवरत्न लढ़ा, कालू सेन, मोहम्मद शब्बीर रंगरेज, अमित काष्ट, मुकेश वैष्णव सहित आदि ग्रामीणों ने कुमकुम तिलक लगाकर मेवाड़ी परम्परानुसार स्वागत किया।