संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल ने किया निःशुल्क अभिरुचि शिविर का आयोजन
बच्चों को दिया जा रहा डांस, कथक, हारमोनियम, ढोलक, ड्राइंग, मेहंदी, जूडो कराटे सहित विभिन्न विद्याओं का प्रशिक्षण
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा विगत 45 दिनों से संगीत कला केंद्र में निःशुल्क अभिरुचि शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को डांस, कथक, हारमोनियम, ढोलक, ड्राइंग, मेहंदी, जूडो कराटे सहित विभिन्न विद्याओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा। मंडल संरक्षक मधु लढ़ा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास की प्रेरणा देने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान मंडल के सदस्याओं द्वारा बच्चों को फल एवं पेय पदार्थ सहित स्टेशनरी वितरित की गई। साथ ही गुरुजनों का तिलक लगाकर ऊपरना पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर अध्यक्ष रेनू कोगटा, सचिव अनुपमा मंत्री, उपाध्यक्ष आशा डाड, पुष्पा मूंदड़ा, मंजू झंवर, सह कोषाध्यक्ष इंदिरा भदादा, पूर्व अध्यक्ष अनीता नोलखा, मधु बांगड़, उषा सोमानी, सीमा हिंगड़ सहित मंडल की कई सदस्य उपस्थित थीं।