गौ माता अब नहीं रहेगी प्यासी, कांग्रेस नेता अनिल डांगी के प्रयासों से हुआ पानी का इंतजाम
पुर पंचमुखी बालाजी समिति ने अनिल डांगी का जताया आभार, अब तक हो चुके 25 लाख के विकास कार्य
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के उपनगर पुर में पंचमुखी बालाजी पातोला महादेव रोड पर लगे नलकूप (ट्यूबवेल) में पानी का भूमिगत लेवल नीचे जाने के कारण गायों के लिए उत्पन्न पेयजल संकट का समाधान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी के प्रयासों से हो गया है। अनिल डांगी के प्रयासों से पुर में पूर्व में लगी 8 ट्यूबवेल मोटर सेट में से पंचमुखी बालाजी पातोला महादेव रोड पर पानी का लेवल नीचे जाने के कारण गायों के पीने की पानी की बहुत समस्या आ रही थी। इसको लेकर पंचमुखी बालाजी के कमेटी के सदस्य एवं पुर कांग्रेस के अध्यक्ष रोशनलाल महात्मा कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष योगेश सोनी व संघर्ष सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कणावर्ट से मिले। उन्होंने पूरी समस्या कांग्रेस नेता अनिल डांगी को अवगत करा कर समस्या से निजात दिलाने के लिए आग्रह किया। डांगी ने इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि ऐसा कार्य किया जाएगा जिससे गायों को पीने का पानी मिल सके वह साथ ही आम जनता को भी पेयजल का कोई संकट नहीं आए। समस्या की जानकारी मिलने के बाद अनिल डांगी ने तत्काल 200 फिट पाइप, 200 फिट रस्सी एवं 200 फिट वायर की व्यवस्था करा ट्यूबवेल को गहरा करा जलसंकट की समस्या से निजात दिलाया। अनिल डांगी ने कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार समाज के हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सभी को महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए। गौमाता को जलसंकट से निजात दिलाने पर पुर पंचमुखी बालाजी समिति ने अनिल डांगी का आभार जताया है।