तहनाल महंगाई राहत कैंप में जिला विशेष अधिकारी ने किया निरीक्षण
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के तहनाल ग्राम पंचायत में गुरुवार विशेष अधिकारी डॉ मंजू चौधरी ने शाहपुरा ग्राम पंचायत तहनाल में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया एवं सभी विभागों से महंगाई राहत कैंप के बारे में चर्चा की एवं फीडबैक लिया। साथ ही सभी विभागों को योजनाओं के बारे में आम जनता को बताने एवं जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। एवं स्वयं जाकर के लाभार्थियों से जन संवाद किया। मौके पर उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा शाहपुरा , तहसीलदार रामकिशोर जांगिड पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर,सरपंच गोविन्द कवर राणावत,तहनाल मंडल अध्यक्ष कैलाश फामडा, मोहित जेन,भेरू गुर्जर, सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।