नई दिल्ली/ रिजर्व बैंक द्वारा ₹2000 के नोट बंद करने के बाद से ही देशभर में अफवाहों का बाजार चरम पर है कि ₹500 का नोट भी बंद होगा और ₹1000 का नया नोट चालान में वापस आएगा।
इन अफवाहों को रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने विराम लगाते हुए ऐलान किया है कि ऐसा कुछ नहीं होगा यह मात्र एक अफवाह है ।
भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई RBI) की हुई एमपी सी बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने बैठक में लिए गए फैसलों उठाए गए बड़े मुद्दों और ब्याज दरों के बारे में हुई चर्चा के बाद ही उन्होंने चलन से बाहर किए गए।
₹2000 के नोटों की बारे में भी जानकारी दी और साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि रिजर्व बैंक की ₹500 के नोटों को चलन से वापस लेने की कोई योजना नहीं है और ना ही ₹1000 के नए नोट वापस चलन में शुरू करने की कोई योजना है यह सिर्फ आप आए हैं इस पर ध्यान ना दें ।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने बताया कि
₹2000 का नोट को सरकुलेशन से बाहर करने के बाद अब तक1.80 लाख करोड रुपए के 2000 के गुलाबी नोट वापस सभी बैंकों में आ चुके हैं जो 50% है चलन से बाहर करने से पूरी कि 30 मार्च 2023 तक देश मे 3.62 करोड के ₹2000 के नोट चलन में थे।