मंसूरी विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर जयपुर निकले पैदल यात्री का बिजयनगर में स्वागत किया गया!
======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)
मंसूरी विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर जिला मुख्यालय भीलवाड़ा से जयपुर की पैदल यात्रा पर जाने वाले मुबारक मंसूरी उपरेड़ा का राष्ट्रीय राजमार्ग पर 27 मील चौराहा पर गुरुवार की शाम को आम मुस्लिम समाज विजयनगर व ऑल इंडिया मंसूरी समाज की ओर से साफा और माला पहना कर स्वागत किया गया। सामाजिक उत्थान एवं सामाजिक जागरूकता की दिशा में उठाए इस कदम की सराहना की।
पैदल यात्री मुबारिक भाई मंसूरी के ससुराल में हुए इस स्वागत कार्यक्रम से अभिभूत होकर कहा कि मंसूरी समाज सामाजिक शैक्षिक आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा समाज है। महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलता आ रहा है किंतु औद्योगीकरण से समाज पिछड़ गया है। इसलिए मंसूरी विकास बोर्ड की महती आवश्यकता है।
इस अवसर पर मुस्लिम समाज विजयनगर की ओर से सदर एवं पार्षद मोहम्मद दाऊद कुरेशी, मास्टर अखत्यार अली, उस्मान खान पठान, पार्षद शहजाद भाई, अकरम भाई नीलगर, सूबेदार पीर मोहम्मद फौजी ,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बाबूदीन ,आल इन्डिया मंसूरी समाज राजस्थान प्रदेश सरपरस्त हाजी जवरी खान मंसूरी , गनी मोहम्मद मंसूरी, राजमल मंसूरी, सद्दीक भाई मंसूरी, लादू भाई मंसूरी द्बारा इस्तबाल कर समाज के हित में उठाए इस कदम की सराहना करते हुए इस मिशन की सफलता में सहयोग का भरोसा दिलाया। पैदल यात्री रात्रि विश्राम बाफना तीर्थ के समीप राजमार्ग पर ही किया। उल्लेखनीय है कि सामाजिक कार्यकर्ता मुबारिक हुसैन मंसूरी का ससुराल विजयनगर में ही है।