- *भारत विकास परिषद शाहपुरा अभिरुचि शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में अभिरुचि शिविर के समापन कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर गांधी पुरी में हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र मूंदड़ा ने की मुख्य अतिथि राज्य मध्य प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविंद सोडानी ने की विशिष्ट अतिथि संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य ,देवराज सुल्तानिया , एडीजे मैडम रश्मि ओझा, कंचन देवी मूंदड़ा ,देवेंद्र डाड, मधु पाटनी, जयदेव जोशी, ने की लोकतंत्र के चौथे स्तंभ आदरणीय पत्रकार महोदय सुभाष व्यास, मोनू नामदेव ने भी पूरे कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी महिला प्रमुख इन्दिरा धूपिया ने बताया कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस शिविर में 12 कक्षाओं में 225 बच्चों ने भाग लिया जिसमें अलग-अलग कक्षाओं में शिक्षकों ने उन्हें प्रशिक्षित किया इस अवसर पर ढोलक हारमोनियम कक्षा से रेनू जैन एंड पार्टी ने गुरु वंदना की अंशिका एंड पार्टी ने सब जूनियर में डांस प्रस्तुत किया तो आत्मरक्षा की जिज्ञासा सिंह ने अपने अनुभव शेयर किए मेहंदी जूनियर क्लास श्रेया कुमावत तथा कुकिंग क्लास से अनाया जैन हैंड राइटिंग इन कैलीयोग्राफी से अर्पिता लक्षकार और मेहंदी सीनियर क्लास से सुनीता बलाई तो जुंबा क्लास से रुचिका मतलानी ब्यूटी टिप्स से टीना समदानी ढोलक हारमोनियम से ललिता टेलर शिक्षिका पुनीत मंडेला और शिक्षिका खुशबू चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस प्रशिक्षण को करवाने वाले प्रशिक्षक अनीता टाक ,निधि शर्मा शिवानी सोमानी, प्रियंका धूपड़, पुनीत मंडेला, सीमा उपाध्याय, पायल कसेरा , श्वेता सेन, कैलाश चंद्र कोली, खुशबू चौहान, सोनाली पोरवाल ,आदि ने प्रशिक्षित किया मुख्य अतिथि गोविंद सोडानी ने बताया कि हमें अपनी बोलचाल की भाषा में हिंदी और घरेलू भाषा का प्रयोग करना चाहिए जिससे अपनापन बना रहता है अध्यक्ष राजेंद्र मूंदड़ा ने आदर्श विद्या मंदिर को एक वाटर कूलर भेंट किया तथा सभी बच्चों को रिटर्न गिफ्ट देवेंद्र वंदना डाड की तरफ से दिए गए तो सभी बच्चों को आइसक्रीम और नाश्ता तथा शिक्षकों को लैपटॉप बैग दिए गए और भारत विकास परिषद की तरफ से ₹1100 का लिफाफा दिया गया शिविर में 8 ही दिन परिषद के सदस्य शशि बांगड सुभद्रा हेडा इंदिरा धूपिया शंकर अग्रवाल मधु पाटनी प्रतिभा सोनी विष्णु डोडिया की तरफ से बच्चों को नाश्ता दिया गया इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लादूराम जी व्यास के सुपुत्र सोमेश्वर व्यास ने सिक्को डाक टिकट माचिस के पत्रक लिफाफे ताम्रपत्र आदि कई चीजों की प्रदर्शनी लगाई शिविर के 8 दिन का प्रतिवेदन शिविर सह संयोजिका निर्मला मूंदड़ा ने पढ़ा तो सभी आगंतुकों का संरक्षक यशपाल पाटनी ने आभार व्यक्त किया भारत विकास परिषद की महिलाओं ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी सुभद्रा हेड़ा, नयनबाला सोमानी ,भगवती झंवर ,चंचल बेली, प्रतिभा सोनी, देव धाकड़, चंदा सुवालका, सुनीता समदानी, पूजा पारीक ,सीमा सालवी, सुनीता बलाई ,आदि उपस्थित थे पुरुष वर्ग से दिलीप धूपिया भागचंद मंत्री राजेश धाकड़ रामप्रसाद हेड़ा उमेश जागेटिया भी उपस्थित थे