भाजयुमो ने कि पेपर लीक मामलों के अपराधियों की सीबीआई जांच की मांग
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्य में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों के अपराधियों की सीबीआई जांच कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस दोरान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। साथ ही कार्यवाही नही होने पर पूरे जिले भर में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मीडिया प्रभारी सुजीत मेवाड़ा ने बताया की ज्ञापन देने में युवा मोर्चा जिला महामंत्री अर्पित समदानी, प्रदीप चैधरी, अरविंद सेन, दीपक पराशर, मंडल अध्यक्ष अनुराग पारीक, किरण सालवी, मुकेश सोनी, सूरज सिंह आदि मोजुद थे।