गंगापुर में राजस्थान पेंशनर्स मंच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित। गंगापुर- (दिनेश लक्षकार) राजस्थान पेंशनर्स मंच शाखा गंगापुर की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को सोहस्ति वाटिका में समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि एसबीआई गंगापुर शाखा के प्रबंधक राहुल शर्मा व विशिष्ट अतिथि बीओबी शाखा गंगापुर प्रबंधक ज्योति सनाढ्य एवं मंच के अध्यक्ष दीनदयाल पाठक व संरक्षक गिरधर कुमार चौहान के सानिध्य में संपन्न हुआ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैंक प्रबंधक राहुल शर्मा ने नवीन पदाधिकारी सचिव राधेश्याम चेचाणी, तहसील प्रभारी शांति लाल मंडोवरा, कोषाध्यक्ष जगदीश चन्द्र खटीक, संगठन मंत्री सोहन लाल खटीक आदि को शपथग्रहण करवाई! समारोह में सत्यनारायण अग्रवाल ओमप्रकाश अग्रवाल,गंगासिंह चौहान, रतनलाल सुथार, कमलपुरी गोस्वामी, सुखलाल माली, शिवदत्त शर्मा आदि मौजूद थे।