गंगापुर में आईएएस गौरव बुडानिया ने किया इंद्रा रसोई का निरीक्षण
गंगापुर ( दिनेश लक्षकार)
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी व आईएएस अधिकारी गौरव बुडानिया ने आज इंद्रा रसोई का ओचक निरीक्षण किया । बुडानिया व पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली ने आज बनाये गए भोजन का का स्वाद चखा साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी पता की रसोई में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये इस अवसर पर नगरपालिका पार्षद हरीश श्रोत्रिय व पालिका कर्मचारीगण उपस्थित थे।