बाल विवाह एक अभिशाप, इसे रोकने के लिए शिक्षित होना जरूरी
*हितेश सोनी । द वाॅइस ऑफ राजस्थान*
पाली । खिंवाड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान तालुका विधिक सेवा समिति देसुरी कि ओर से शनिवार को बाल विवाह प्रतिषेध विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । विधिक सेवा केन्द्र से पीएलवी हितेश सोनी ने बताया कि शनिवार को गजनीपुरा व ठाकुरजी गुड़ा में मनरेगा स्थल पर विधिक जनजागृति शिविर का आयोजन किया गया । साथ हि नि: शुल्क विधिक सेवा जानकारी दि गई।एवं राज्य व केन्द्र सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं कि जानकारी दि गई । एएसआई गोरधन सिंह ने सामाजिक न्याय से सम्बंधित एवं फायर्नेशियल फ्राॅड के प्रभाव व बचाव के बारे में विधिक जानकारी दि । बाल विवाह बालिकाओं के लिए एक अभिशाप है , जिसे उन्हें जिवन भर झेलना पडता है । सभी को जागरूक होकर समाज में कुरीतियों को मिटाना है । सरपंच कानाराम सिरवी ने बाल विवाह के दुष्परिणाम से एवं महिलाओं के अधिकारियों के बारे में जानकारी दि गई । इस मौके पर खिंवाड़ा थाना के एएसआई गोरधन सिंह, सरपंच कानाराम सिरवी, विधिक सेवा समिति से पीएलवी हितेश सोनी , केरली वार्डपंच विक्रम सिंह, रोजगार सहायक उम्मेद मालवीय , कास्टेबल नवजीत सिंह , मेट भुमिका ,मनीषा सहित मनरेगा के श्रमिक उपस्थित थे ।