अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग की पूर्व तैयारी हेतु बैठक
*हितेश सोनी । द वाॅइस आफ राजस्थान*
पाली । नाडोल अखिल भारतीय साहित्य परिषद् का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग 18-19 जून को रुपमुनि सार्वजनिक धर्मशाला नाडोल में आयोजित होगा। प्रशिक्षण वर्ग की पूर्व तैयारियों को लेकर आज श्री आदर्श उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर नाडोल में प्रांत संगठन मंत्री लालाराम प्रजापत, प्रांत मीडिया प्रमुख पवन पाण्डेय के सान्निध्य में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री लालाराम प्रजापत ने अलग अलग व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श कर दायित्ववान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग की उचित व्यवस्था के लिए विभिन्न कार्यो की जिम्मेदारी सौपी।
इस बैठक में जिला सहयोजक विनोद बी. राजपुरोहित, नाडोल इकाई अध्यक्ष प्रहलाद भाटी, जोरसिंह चौहान, भोपाल सिंह, लुंबाराम प्रजापत, महेश अखावत, फतेहसिंह चारण, सुरेश भाटी, आदित्य दवे ने भाग लिया।