स्प्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सर्व हिंदु समाज द्वारा साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का वार्षिकोत्सव एवं तुलसी शोभायात्रा कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ! शहर में 52 सप्ताह से हनुमान चालीसा पाठ व भारत माता की आरती का आयोजन विभिन्न मंदिरों पर किया जा रहा है, जिसका श्रीराम मंदिर के सामने वार्षिकोत्सव मनाया गया । शनिवार शाम श्री गणेश मंदिर से सैकड़ों मातृशक्तियो द्वारा भव्य तुलसी शोभायात्रा बैंड बाजो के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई निकाली गई जो श्री राम मन्दिर पहुंची! जहाँ भारत माता का पूजन, अखाड़ा प्रर्दशन, दीपयज्ञ, आकर्षक रंगोली
एवं हनुमान बनो प्रतियोगिता आयोजित हुई ।कार्यक्रम में श्री श्री 1008 श्री चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में
हनुमान चालीसा के दौरान 250 सुंदरकांड व 400 हनुमान चालीसा का वितरण भक्तों को किया गया । भारत माता की विशाल आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया! इस दौरान सर्व हिन्दू समाज के गणमान्यजन एवं सैकड़ों भक्तगण, महिलाऐं मौजूद थे!