आईसीएआई भीलवाड़ा के राष्ट्रीय सम्मेलन 2023 – अनंत का भव्य शुभारम्भ –
*बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रहा सीए प्रोफेशन: सीए अनिकेत सुनील तलाटी*
-: मंथन के लिए देश भर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स पहुंचे भीलवाड़ा, मिली भीलवाड़ा को सौगात: ब्रांच भवन के लिए 1.14 करोड़ मंजूर
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) नए नए अवसरों में आज के सीए अपने लिए नए नए रोजगार के अवसर ढूंड कर देश के सामान्य जानो सहित विदेशों में भी अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं व आईसीएआई की ब्रांड इमेज को आगे बढा रहे है। यह बात दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के प्रेसीडेंट सीए अनिकेत सुनील तलाटी ने नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंत 2023 के शुभारम्भ पर बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होने कहा कि सीए प्रोफेशन अब बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रहा। ये अब छोटे शहरों (टायर-2) तक भी फैल रहा है। इस प्रोफेशन में एंडलेस अपोर्चुनिटी है। इससे पुर्व दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में भीलवाडा शाखा द्वारा महाराणा प्रताप सभागार, भीलवाड़ा में 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन – अनंत का भव्य आगाज हुआ। मीडिया प्रभारी सीए प्रदीप सोमानी, आलोक पलोड़, दिनेश सुथार ने बताया कि प्रेसिडेंट सीए अनिकेत तलाटी व पधारे केंद्रीय परिषद् दिल्ली से सदस्यों का स्वागत सभी यंग सीए द्वारा मुरली विलास रोड पर किया गया व विंटेज कार के द्वारा भीलवाडा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वाहन रैली के रूप में नगर परिषद् टाउन हाल कार्यक्रम स्थल तक पहुचे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 9.30 बजे आइसीएआइ के प्रेसिडेंट सीए अनिकेत सुनील तलाटी एवं पीडीसी अध्यक्ष सीए प्रसन्ना कुमार डी, कार्यक्रम के प्रेरक भीलवाडा सांसद सीए सुभाष बहेडिया, ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर सीए प्रवीण ओस्तवाल एवं कार्यक्रम के निदेशक सीए रोहित रुवाटिया द्वारा दीप प्रजव्व्लन से किया गया, एवं गणेश वंदना एवं राजस्थानी पारंपरिक नृत्य द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात राष्ट्रगान व सीए इंस्टिट्यूट के मोटो-सोंग द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। स्वागत सत्र में सभी महानुभावों का आई.सी.ए.आई. भीलवाडा शाखा द्वारा माल्यार्पण, अपर्णा, नारियल, शाल एवं मेहमानों को हस्त निर्मित फोटो एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर के सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम अनंत 2023 की स्मारिका का विमोचन माननीय आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए अनिकेत सुनील तलाटी व उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। स्मारिका के एडिटर सीए अशोक जैथलिया एवं सीए दिनेश सुथार द्वारा स्मारिका में विभिन्न एक्ट के मुख्य सेक्शन व आर्टिकल को समाहित करते हुए सीए सदस्यों के ज्ञानवर्धन हेतु इस स्मारिका का संकलन भीलवाडा शहर की मुख्य दर्शनीय स्थलों का संकलन कर के बनाई गयी हैं। भीलवाडा शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में आइसीएआइ प्रेसिडेंट, एवं सभी अतिथियों एवं सीए सदस्यों का स्वागत करते हुए भीलवाड़ा में 20 वर्षों के पश्चात आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सम्मेलन की स्वीकृति हेतु प्रेसिडेंट एवं पीडीसी समिति के अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही यह भी बताया कि आईसीएआई का 75वां स्थापना दिवस 1 जुलाई को विश्वास दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत भीलवाडा शाखा द्वारा मेम्बेर्स, स्टूडेंट्स व आमजन के मध्य आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमिटी के अध्यक्ष सीए परसन्ना कुमार डी. ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आज की यह कांफ्रेंस प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमिटी दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित हो रही हैं जिसका मुख्य उधेश्य सदस्यों को आने वाली तकनिकी व नए क्षेत्र के बारे में जानकारी देना व उनके ज्ञान को बढ़ाना हैं। भीलवाड़ा सांसद सीए सुभाष बहेडिया ने प्रेसिडेंट तलाटी का आभार व्यक्त किया व कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार का आयोजन के लिए भी
लवाडा जैसे छोटे लेकिन टेक्सटाइल व माइनिंग सिटी के रूप में विश्व भर में प्रसिद्ध भीलवाडा को यह अवसर प्रदान किया। साथ हि उन्होंने अपने स्वयं के बारे में बताते हुए कहा कि सीए की पढ़ाई से कोई रिकॉर्ड नहीं बनता लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने 3 बार सीए बनने के लिए प्रयास किया तो में भीलवाडा से 3 बार सांसद बन गया। हम हमारी योग्यता को कैसे सकारात्मक रूप से काम में लेते हैं यह हमारे उपर निर्भर हैं। व निश्चित ही सफलता मिलेगी यह मेरा विश्वास हैं। सम्मेलन के प्रथम दिवस में 4 ज्ञानवर्धक सत्रों का आयोजन किया गया। आईसीएआई के पूर्व प्रेसीडेंट नीलेश विक्से, आरबीआई के डायरेक्टर सतीश मराठे, सीआईआरसी मेंबर सीए प्रकाश शर्मा, सीएमआईबी सीए दुर्गेश काबरा, प्रोग्राम डायरेक्टर सीए रोहित रूवाटिया, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी व सीईओ सीए संजय अग्रवाल, नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक आदि मंचासीन थे। कॉन्फ्रेंस में दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, चितौडगढ़, कोटा, ब्यावर, किशनगढ़, राजसमन्द, भीलवाड़ा के लगभग 800 से अधिक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स भाग ले रहे हैं। स्वागत सत्र का संचालन शाखा सचिव शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी एवं सीए श्रेयल सिंघवी द्वारा किया गया।
*देश भर में चलाएगे जागरूकता अभियान*
आइसीएआई के प्रेसिडेंट सीए अनिकेत सुनील तलाटी ने राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि भीलवाडा सीए सदस्यों द्वारा मिले अभूतपूर्व आदर सत्कार, सम्मान से अभिभूत हैं व यह आदर, सत्कार आने वाले वर्षों तक मुझे याद रहेगा। सीए तलाटी ने कहा कि आने वाले समय में सीए कोर्स को देश भर में बढ़ावा देने लिए इंस्टिट्यूट कि करियर काउंसिलिंग समिति जिसके अध्यक्ष कांफ्रेंस के डायरेक्टर सीए रोहित रुवाटिया हैं द्वारा तीन हजार सदस्यों की टीम को बढ़ा कर 11 हजार सदस्यों कि टीम बना दी गयी हैं जो कि देश भर में सीए कोर्स के बारे में जागरूकता अभियान चलाएगी। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कि रोजगार के अवसर बढाने के लिए इंस्टिट्यूट की कमिटी ऑफ मेम्बेर्स इन इंडस्ट्री एंड बिजनस जिसके अध्यक्ष कार्यक्रम में उपस्थित सीए दुर्गेश काबरा हैं द्वारा कैंपस इंटरव्यू करवाए जा रहे हैं जिनके माध्यम से देश भर की कम्पनियों के साथ हि विश्व कि नामी कम्पनिया भी भाग ले रही हैं जिस से कि विश्व भर में सीए के लिए रोजगार के लिए नए नए माध्यम खुल रहे हैं। प्रेसिडेंट सीए तलाटी ने कहा कि इस वर्ष 1 जुलाई को आईसीएआई कि स्थापना के 75 वर्ष होने के अवसर पर यह “वर्ष 75 साल विश्वास के” के रूप में मनाया जा रहा हैं।
*भीलवाड़ा को सौगात: ब्रांच भवन के लिए 1.14 करोड़ मंजूर*
आईसीएआई प्रेसीडेंट तलाटी ने भीलवाड़ा ब्रांच के लिए 1 करोड़ 14 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। इस पैसे से इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट किया जाएगा, जिसका फायदा सीए स्टूडेंट्स को मिलेगा। उन्होंने इसका निर्माण जल्द शुरू करने को कहा।