*शिक्षक बालक का भविष्य निर्माता होता है-गोविन्द कुमार*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित आचार्य अभ्यास वर्ग 2023 के दूसरे दिन गोविंद कुमार ,संगठन मंत्री, विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत ,सह संगठन मंत्री ,राजस्थान क्षेत्र का प्रतिभागी आचार्य/दीदीयो को सानिध्य प्राप्त हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई कैलाश चंद्र सुथार मंत्री, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा अथिति परिचय करवाया गया मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए गोविंद कुमार ने आचार्य दीदी से सामान्य जानकारी प्राप्त करते हुए प्रश्न पूछा कि आप शिक्षक क्यों बने , साथ ही बताया की भावी पीढ़ी का निर्माण करने के लिए शिक्षक का अहम योगदान होता है शिक्षक बालक का भविष्य निर्माता होता है। विद्या भारती विद्यालयों में ही संस्कारवान बालकों का निर्माण किया जाता है 1952 में गोरखपुर उत्तर प्रदेश में सरस्वती शिशु मंदिर 22 बच्चों से प्रारंभ हुआ था साथ ही विद्या भारती के लक्ष्य पर प्रकाश डाला गया इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना जिसमें हिंदू एक जीवन पद्धति का नाम भारतीय जीवन, दर्शन , शरीर , मन , बुद्धि का शिक्षा से संबंध हो प्रातः कालीन योग सत्र में सभी शिविरार्थियों ने योग , प्राणायाम, श्रम कार्य करवाया गया कार्यक्रम के अंत में कैलाश चंद्र सुथार मंत्री, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा आभार प्रकट किया गया