जनता जनार्दन की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तैयार- कैलाश सोनी
राजस्थानी जन मंच द्वारा ज्वलंत समस्या का समाधान 2 दिन मे करवाया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
राजस्थानी जनमंच की चेतावनी के बाद रुडिप अधिकारी ने पुर रोड पर सीसी पेचवर्क किए आमजन को राहत पहुंचाई
भोलवाड़ा 11 जून भीलवाड़ा शहर की सबसे व्यस्तम और मुख्य सड़क पुर रोड पर बड़ी संख्या में खड्डे हो रहे थे जगह-जगह से सड़क क्षतिग्रस्त थी के इस कारण कई व्यक्ति वरिष्ठ जन माताएं बहने हादसे का शिकार हो चुकी थी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके थे इसको लेकर भाजपा जिला प्रवक्ता राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में 2 दिन पूर्व कार्यकर्ताओं का दल पुर रोड पर रुडिप के अधिशासी अभियंता रविंद्र तकनीकी अधिकारियों की टीम के साथ पुर रोड पर पहुंचे वहां पर 200 मीटर के दायरे में हो रहे जानलेवा खड्डों को मौके पर बुलाकर पैदल चलकर दिखाया अधिकारियों ने भी आश्चर्य व्यक्त किया जनता जनार्दन के सामने इस ज्वलंत समस्या के लिए अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई इस के बाद आज रुडिप के सिविल इंजीनियर सहित अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंचकर आरएमसी द्वारा सीसी पैच वर्क ( सीमेंट गिट्टी रेत पानी का मिक्सर मशीन द्वारा ) रोड पर करवाएं आम जनता को गड्ढों से राहत पहुंचाई इस दौरान शिव प्रकाश चन्नाल जगदीश सेन शांति लाल व्यास लोकेश खंडेलवाल मुकेश सेन प्रथम खरे दीपक लोकेश सहित जनमंच के पदाधिकारी मौजूद थे
राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि पुर रोड की गड्ढों के कारण सड़क पर रोजाना कई व्यक्ति हादसे का शिकार हो रहे थे इस पुर रोड पर यातायात का भारी दबाव बना रहता है रिको में स्थित सैकड़ों फैक्ट्रियों में जाने के लिए मुख्य मार्ग यही है इस रोड पर एक लाख से अधिक व्यक्ति रोजाना गुजरते हैं 50,000 से अधिक वाहन निकलते हैं इन सब के बावजूद भी सड़कें क्षतिग्रस्त थी खड्डों से भरी हुई थी कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था मानसून आने वाला है बारिश के दौर में हादसे दुर्घटना की संभावना और अधिक बढ़ जाती है
इसको लेकर राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने गहरा आक्रोश व्यक्त कर रुडिप अधिकारियों से अति शीघ्र 1-2 दिन मे ही इन सड़कों के गड्ढों क्षतिग्रस्त सड़कों को सही करा कर आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए पुरजोर तरीके से कहा था आज गहरे बड़े खड्डे को सीसी पेच वर्क द्वारा सही कर दिया गया आमजन को राहत पहुंचाई