भीलवाड़ा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री वाइबे्रंट: अग्रवाल
एयू स्माल फाइनेंस बैंक के एमडी का किया सम्मान, मुक्तिधाम के विकास के लिए 10 लाख देने की घोषणा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) एयू स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीइओ संजय अग्रवाल ने कहा कि भीलवाड़ा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री वाइब्रेंट है। यहां के उद्यमियों की उद्यमशीलता का ही परिणाम है कि आज यहां के उद्योगों ने इतना विकास किया। अग्रवाल, उनके सम्मान में निजी रिसॉर्ट में गोयल परिवार द्वारा आयोजित स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। यहां मिले सम्मान से अभिभूत अग्रवाल ने कहा-यहां आने से पहले मैं गरीब था, आपका प्यार पाकर मैं अमीर हो गया। उन्होंने भीलवाड़ा से जुड़ी अपनी यादें ताजा की। संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी को आदर्शं बताया। वे बोले-बैंक तो आपका है। मैं तो केवल ट्रस्टी हूं। एक्जीक्यूट कर रहा हूं। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैंक में आने वाले पैसे से ज्यादा से ज्यादा लोगों का भला हो, विकास हो, यही प्रयास रहेगा। जनता की जरूरतों को समझकर प्रोडक्ट बनाएंगे। एयू बैंक एमडी अग्रवाल ने शास्त्रीनगर मुक्तिधाम का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए विकास के लिए अपने ट्रस्ट की ओर से दस लाख रुपए देने की घोषणा की। दीप प्रज्वलन से शुरू हुए समारोह में आयोजक सीए दिलीप गोयल ने एयू बैंक एमडी अग्रवाल के व्यक्तित्व, सादगी, सरलता एवं कुशल नेतृत्वक्षमता की तारीफ की। अपनी दोस्ती को याद करते हुए भावुक हो गए। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी ने कहा कि भीलवाड़ा के उद्यमियों ने समय समय पर टेक्नोलॉजी में बदलाव किए, जिससे आज ये तरक्की सामने है। यहां के लोगों का भी काफी विकास हुआ। विभिन्न बैंकों का करोड़ों रुपए यहां के उद्योगों में लगा है। एनपीए नहीं के बराबर है। सोनी ने एमडी अग्रवाल से कहा कि उद्योगों को आसानी से लोन मिले। विशिष्ठ अतिथि राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एसएन मोदानी ने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर दूसरा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है। उन्होंने उद्योगों की समस्याएं भी बताईं। विशिष्ठ अतिथि भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के महासचिव अतुल शर्मां ने बताया कि आज भीलवाड़ा मंडी का सालाना टर्नंओवर लगभग 20 हजार करोड़ है, जो अगले एक दो साल में 24 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा। ब्राह्मण समाज के गोपाल शर्मां ने भी विचार व्यक्त किए। आभार शशांक गोयल ने जताया। समारोह का संचालन पं अशोक व्यास ने किया। समारोह में शहर के प्रमुख उद्योगपति, व्यवसायी, प्रोफेशनल्स, समाजसेवी उपस्थित थे।
इन संस्थाओं ने किया अग्रवाल का अभिनंदन
एयू बैंक एमडी संजय अग्रवाल सहित अतिथियों का समाजसेवियों ने अभिनंदन किया। गोयल परिवार के जगमोहन गुप्ता, प्रहलादराय गुप्ता, शशांक गोयल, श्रीमती नीतू गोयल, दिलीप गोयल, अनुग्रह गोयल, मंजू गुप्ता, सीमा अग्रवाल ने अतिथियों को बुके, माला पहना, दुपट्टा व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। उद्योगपति रामपाल सोनी तथा पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने एमडी संजय अग्रवाल को फड़ पेंटिंग भेंट की। इसी तरह अग्रवाल समाज की ओर से रामगोपाल अग्रवाल, माहेश्वरी समाज की ओर से जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, दिगंबर जैन समाज की ओर से सोहनलाल गंगवाल, श्वेतांबर जैन समाज की ओर से नवरतनमल बंब, बोहरा समाज की ओर से अब्बास अली बोहरा, अरोड़ा समाज की ओर से एसके अरोड़ा व दिनेश अरोड़ा, लायंस क्लब की ओर से केएल गिल्होत्रा, बैंकर्सं क्लब की ओर से आरसी लोढ़ा, लक्ष्मीलाल गांधी आदि ने संजय अग्रवाल का स्वागत किया।