पुष्कर से धानेश्वर धाम जारही श्री ठाकुर जी की बरात का प्रजापति समाज ने किया भव्य स्वागत सत्कार!
=========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पुष्कर से धानेश्वर धाम जारही श्री ठाकुर जी महाराज की बरात का गुलाबपुरा प्रजापति समाज द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया! प्रजापति समाज तृतीय निशुल्क विवाह सम्मेलन धनेश्वर में तुलसी विवाह एवं 34 जोड़ों का निशुल्क विवाह संपन्न होने जा रहा है, जिसमें शालिग्राम जी की बरात पुष्कर मंदिर से रवाना हुई, जिसमें अखिल भारतीय श्री यादे मां मंदिर पुष्कर के अध्यक्ष राम किशोर प्रजापति गोटन एवं सचिव सचिव सत्यनारायण प्रजापत भराई एवं पुष्कर आश्रम से साध्वी अनुराग एवं वैराग्य ज्योति तीर्थराज पुष्कर के आतिथ्य में मेवाड़ की धरती गुलाबपुरा में दक्ष प्रजापति विकास समिति के तत्वाधान में बहुत ही जोरदार स्वागत सम्मान किया गया! गुलाबपुरा दक्ष प्रजापति विकास समिति के संरक्षक बाबूलाल प्रजापत, अध्यक्ष राजाराम कुम्भकार, सचिव घेवर चंद व उपाध्यक्ष हरिप्रसाद प्रजापत, संगठन मंत्री हीरालाल , सुरेश प्रजापत बडा आसन, कोषाध्यक्ष सुगन चंद एवं नवयुग मंडल के अध्यक्ष हेमंत कुंभकार, उपाध्यक्ष शिवराज प्रजापत ,चेतन प्रजापत, प्रभु लाल प्रजापत, किशन गोपाल प्रजापत, राहुल प्रजापत, गोपाल प्रजापत, नानू राम प्रजापत, प्रहलाद प्रजापत, निर्मल प्रजापत ,देवी लाल प्रजापत, सहित ने लगभग हजार, आठ सौ बारातियों का दुपट्टा तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया ! मेवाड़ क्षेत्र के श्री यादे मां मंदिर बरसने के अध्यक्ष लादू लाल एडी बदनोर ने सभी का आभार जताया!