*अच्छी बारिश की कामना को लेकर कहार समाज ने पूजे खेड़ा देव*
शाहपुरा:-क्षेत्र में वर्षो से चली आ रही परम्परा के अनुसार कहार समाज ने क्षेत्र के देवी देवताओ का पूजन कर क्षेत्र में अच्छी वर्षा हो जिसकी कामना को लेकर खेड़ा देव का पूजन किया गया। इस दौरान पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया की महावीर पटेल कैलाश पटेल राजू साजन कहार,किशन,भीमराज,मोडू,जीवण,गोपाल,जगदीश,लालाराम,देबी पटेल सहित कहार समाज के व्यक्ति उपस्थित थे।