*श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति, गुलाबपुरा के तत्वावधान में निशुल्क मिर्गी रोग निवारण शिविर कल*
श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित कैंप 13 जून को 9 बजे से 1 बजे तक अस्पताल परिसर में लगाया जा रहा है। संस्थान के प्रचार प्रसार मंत्री अमित लोढ़ा ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक व टीम सेवाएं प्रदान करेंगे।
कैम्प के लाभार्थी सरिता कुमट के वर्षीतप आराधना के उपलक्ष्य में महावीर प्रसाद ,सरिता कुमट परिवार ब्यावर एवं
सुनीता धम्मानी के वर्षीतप आराधना के उपलक्ष्य में राजकुमार , अनिल कुमार , अमन कुमार धम्मानी परिवार अजमेर है।कैम्प में रोगियों को निशुल्क परामर्श व दवाइयों का वितरण भी एक माह का निशुल्क किया जायेगा। साथ ही मरीजों के लिए निशुल्क काउंसलिंग एवं योग तथा प्राणायाम शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।