*सार्वजनिक शौचालय के बाहर बबूल की टहनिया व खड्डे खोद कर भूला प्रशासन आमजन परेशान*
गुरला:-नेशनल हाईवे 758 स्थित कारोई कस्बे के पहुनां चौराहा पर सार्वजनिक शौचालय के पास विधुत विभाग नये खम्भे लगाकर लाईन निकाली,उस समय शौचालय के समीप खड़े बबूल कि टहनिया काटी गई,जिसे ना तो ग्राम पंचायत ने हटाई व नाही विधुत विभाग ने हटाई, ग्रामीणों ने बताया कि विधुत विभाग वाले कर्मचारियों ने खड्डे खोद के मिट्टी डालकर खम्भे खड़े कर दिए जिसमें सीमेंट ही नहीं लगाई, और पंचायत प्रशासन ने साफ सफाई नहीं करवाई जिसे करीबन एक माह गुजर गया , शौचालय में आने जाने वाले आमजन को हो रही है परेशानी जिसकी कोई सुध लेने वाला ही नहीं है।