*चिरजीवी दुर्घटना बीमा बनी वरदान मोहनीदेवी रेबारी व रतन कंवर को मिला सहारा ।*
*पुष्पा , लाड़ू व कमला के लिये राहत लेकर आया शिविर , बने परित्यकता प्रमाण पत्र ।*
आसींद उपखंड क्षेत्र में प्रशासन गांवो के संग शिविर व मंहगाई राहत केम्प का आयोजन मोतीपुर में हुआ
आसींद मोतीपुर प्रशासन गांवो के संग शिविर व मंहगाई राहत केम्प मोतीपुर में हुआ । शिविर की अध्यक्षता चन्द्रप्रकाश वर्मा एसडीएम आसीन्द के द्वारा की गई । शिविर में तहसीलदार बीएल सेन , नायब तहसीलदार शम्भूगढ़ लक्ष्मीलाल शर्मा , अतिरिक्त विकास अधिकारी सुनील गर्ग , सरपंच गीता सांवर जाट ने जनता के अभाव अभियोग सूने व जनसमस्याओं का मोके पर निस्तारण किया गया वही शिविर में आसीन्द विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा ने ग्राम पंचायत द्वारा आबादी भूमि के 30 पट्टे वितरित किए व सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई वहीं राजस्व विभाग ने 80 नामांतरण व 13 शुद्धिया का मौके पर निस्तारण किया गया ।
शिविर में तीन महिलाओं को परित्यकता प्रमाण पत्र पुष्पा पिता बनशीदास वैष्णव निवासी बड़ला , लाडू देवी पिता उगमा कुमावत निवासी बड़ला ,कमला देवी पिता धन्ना दरोगा निवासी मोतीपुर को परित्यकता प्रमाण पत्र जारी किए । जिससे अब इन्हें पेंशन व इनके बच्चो को पालनहार व अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा
शिविर में पेशन का वार्षिक सत्यापन , पीएम किसान योजना के लाभर्थियों की ई केवाईसी की गई है व पेंशन के आवेदनों का शुद्धिकरण सहित कुल 65 आवदेकों का सत्यापन किया गया ।
केम्प में चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में मोहनी देवी रेबारी ढाणी बरसनी व रतन कंवर दुर्गा सिंह आमसेर को पांच पांच लाख के डेमी चैक देकर सम्मानित किया गया और ग्रामीणों को चिरंजीवी दुर्घटना बीमा व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर इवीएम , वीवीपीएटी का प्रदर्शन किया गया ।
शिविर में भू अ नि पुष्पेंद्र कुमार टेलर , ईश्वर लाल कुमावत ,गोपाल तिवाड़ी , भूपेन्द्र वर्मा , पटवारी भागीरथ चौधरी , आशा मेघवंशी , मोनिका कुमावत , ग्राम विकास अधिकारी कुंदनमल शर्मा , सुनील कुमार जीनगर कम्प्यूटर अनुदेशक , सांवर जाट राजीव गांधी युवा मित्र , हनुमान सहाय मीणा , महावीर बैरवा उपस्थित रहकर शिविर में लोगो राहत प्रदान की गई ।