राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन के ज्ञान केन्द्रों का वार्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 23 जून को
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 22 जून राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में डिजिटल साक्षरता के उदेश्य 2009 में की गयी थी | इन 14 वर्षो के गौरवमयी डिजिटल साक्षरता यात्रा में 6000 ज्ञान केन्द्रों के माध्यम से अब तक चालीस लाख विद्यार्थियों को डिजिटल शक्षर कर चुका है और RKCL ज्ञान केन्द्रों का विस्तार राज्य के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक हो चूका है |
राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन के सर्विसे प्रोवाइडर अग्रवाल एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अभिषेक लोहिया ने बताया की भीलवाड़ा, अजमेर , राजसमन्द ,चित्तोरगढ़ में संचालित ज्ञान केंद्रों का वार्षिक सम्मेलन एवं
पुरस्कार वितरण समारोह 23 जून को भीलवाड़ा के पी एफ सी होटल में आयोजित किया जाएगा
इस वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेडिया एवम अध्यक्षता RKCL के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश सिन्हा तथा विशिष्ट अथिति पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, दामोदर अग्रवाल, लादू लाल तेली एवं कैलाश सोनी रहेंगे
वार्षिक समेलन में नये कोर्सेज, नई तकनिकी व मार्केटिंग के तरीको के साथ- साथ कार्यक्रम में गत वर्ष की गतिविधियों के साथ-साथ आगामी योजनाओं और उनके सफल क्रियान्वयन पर भी विस्तृत चर्चा करेगे | वार्षिक समेलन में 200 से अधिक ज्ञान केंद्र भाग लेगे |