*उपखंड अधिकारी बनेड़ा को राक्षी पंचायत ग्राम वासियों द्वारा सौंपा ज्ञापन*
राक्षी पंचायत ग्राम वासियों द्वारा रास्ते में पानी निकलवाने में नालियों में सफाई करवाने बाबत राक्षी पंचायत के वार्ड नंबर 5 6 9 वार्ड में आम रास्ता है जिस पर नालिया है जो की चौक होने के कारण पूरे रास्ते में करीब 3 फीट पानी भरा रहता है जिसमें आमजन को आने जाने में परेशानी रहती है जिसके चलते 3 दिन से रोज सचिव व सरपंच साहब को कहने पर नहीं तो रोड की सफाई व नालियों की सफाई की गई जिससे नाराज होकर राक्षी पंचायत के ग्राम वासियों द्वारा आज एसडीएम बनेड़ा को एक लिखित में एप्लीकेशन दी जिसमें बताया गया कि राक्षी पंचायत के सरपंच व सचिव की मिलीभगत से नालियों की सफाई नहीं हो रही और वहां पानी भरे रहने के कारण वहां मौसमी बीमारियों की संभावना हो सकती है इसी लापरवाही के कारण आज राक्षी पंचायत के हरि लाल जी गुर्जर कुलदीप वार्ड पंच नारायण लाल जी प्रकाश कुमावत राम लाल जी सीताराम जी व अन्य ग्राम वासियों मौजूद रहे