*अक्षत जैन लियो प्रांतीय प्रवक्ता नियुक्त*
मोनू सुरेश छीपा।
लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 E2 के प्रांतपाल संजीव जैन की अनुशंसा से सत्र 23-24 के लियो क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चौपड़ा व लियो प्रांतीय कोर्डिनेटर अमित लोढ़ा द्वारा विजयनगर के लियो अक्षत जैन को लियो प्रांतीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सभी लायंस व लियो क्लब के सदस्यों द्वारा अक्षत जैन का माला, दुपट्टा, साफा पहनाकर स्वागत ,सम्मान व अभिनंदन किया गया एवं इस अवसर पर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रातीय अध्यक्ष नवीन चौपड़ा ने बताया कि वर्तमान में अक्षत जैन लियो क्लब विजयनगर रॉयल के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत है एवं इसके अलावा विभिन्न संगठनों में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन निस्वार्थ भाव से करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर सभी ने विश्वास व्यक्त करते हुए आशा की वह अपनी सेवाओं से संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। छोटी सी उम्र में ही अक्षत ने यह मुकाम हासिल किया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित लोढ़ा,लिओ रॉयल के पूर्व अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी, उपाध्यक्ष मूलचंद नाबेडा, सचिव शांतिलाल चपलोत, विनोद नाहर, राजेंद्र पामेचा,अभिषेक पहाड़िया, अरविंद लोढ़ा, अनिल भंडारी, अतुल जैन, लियो क्लब अध्यक्ष अंकुश मुणोत, सचिव आकाश गोखरू, कोषाध्यक्ष प्रिंस नाबेडा, मोहित कावड़िया,संस्कार जैन, दीपक जैन, निखिल जैन, नितिन चपलोत, मोहित पाटोदी, शशांक जैन, शुभम जैन, पंडित कपिल शर्मा, विनीत खाबिया, हर्षित नाबेडा, मंदीप जैन, पुनीत जैन, विकास गोखरू, मनन लूणावत, शुभम दुनिवाल, शाथानु शर्मा, सौरभ बांठिया, अंकुश जैन, आदि लायंस व लियो साथी उपस्थित रहे।