भीलवाड़ा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स शाखा द्वारा पहली बार पिकलबॉल टूर्नामेंट आयोजित
13 टीम ने भाग लिया जिसमें सीए एसएन लाठी एवं सीए दिनेश सुथार विजेता रहे
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आने वाले 1 जुलाई को अपने स्थापना के 75 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। भीलवाड़ा शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल एवं शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि आइसीएआई इस पर्व को “75 वर्ष विश्वास के” के रूप में मना रहा हैं। इसी उपलक्ष में भीलवाडा शाखा द्वारा सीए सदस्यों एवं सीए विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयेजन “सीए दिवस पखवाडा” के अंतर्गत करेगा, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संघ उनके सदस्यों के लिए पेशेवर विकास और स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन को समर्पित करने के लिए आयोजन करने के प्रतिबद्ध रहता है। जिसका शुभारंभ खेल कूद प्रतियोगिता के साथ किया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत पिकल बॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, केरम, वोली बॉल, बॉक्स क्रिकेट एवं मेराथन, 100 मीटर रेस, आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। खेल कूद प्रभारी सीए नरेश जागेटिया एवं नवनीत तोतला ने बताया कि कार्यक्रम की इस श्रंखला में प्रथम दिवस प्रातः पिकलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सेवा सदन खेल मैदान पर किया गया। जिसमे 13 टीम ने भाग लिया जिसमें सीए एसएन लाठी एवं सीए दिनेश सुथार विजेता रहे एवं सीए सुबोध कनोंगो एवं सीए नवीन कोगटा रनर-अप रहे द्य साथहि बताया कि भीलवाडा शाखा द्वारा पिकलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रथम बार किया गया। जिसमे भीलवाडा से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पिकलबॉल टूर्नामेंट ने शाखा के सदस्यों के बीच जुड़ाव, संलग्नता और आराम करने के लिए विभिन्न अवसर प्रदान करने की दृढ़ता दिखाई। खेल कूद समिति सदस्य सीए भंवर माली एवं अक्षय सोडानी ने बताया की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयकर इंस्पेक्टर अंकित अग्रवाल एवं नेशनल बैडमिंटन चैंपियन राजेश भदादा थे। एवं कार्यक्रम के समन्वयक सीए अतुल सोमानी, नवीन काकानी एवं सोनेश काबरा, पुनीत मेहता, हार्दिक आगाल, राहुल नाहर आदि उपस्थित थे। खेल कूद समन्वयक समिति सदस्य सीए दिनेश जैन ने बताया की इसी श्रृंखला के अंतर्गत 23 जून को सायं नगर परिषद खेल मैदान पर टेबल टेनिस का आयोजन किया जायेगा।