ऑफिशल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जयशंकर टाईगर क्लब ने 11 पदक जीतकर लहराया भरतपुर का परचम
ताइक्वांडो एवं मार्शल आर्ट से पनपता है आत्मविश्वास — कृपाल सिंह ठेनुआ
भरतपुर, 24 जून 2023, आज किला स्थित जयशंकर टाइगर जूडो कराटे क्लब में, भरतपुर जिला ओलंपिक संघ सचिव कृपाल सिंह ठेनुआ के मुख्य आथित्य में एवं होली मदर स्कूल के निदेशक बिन्नी एंथोनी की अध्यक्षता में, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया, राजस्थान एडहॉक कमेटी के तत्वावधान में आयोजित, राजस्थान स्टेट ऑफिशल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में पदक विजेता खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करने के लिए उत्साहवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भरतपुर ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर, पूर्व जूडो चैंपियन पोहप सिंह जालौन, नेशनल कराटे चैंपियन नेहा शर्मा मौजूद रहे।
टाईगर क्लब सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया कि राजस्थान स्टेट ऑफिशल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन राजस्थान एडहॉक कमेटी अध्यक्ष डी. सतीश गॉड संयुक्त सचिव ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में जिला अलवर में 19 से 21 जून को आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता में क्योरुगी एवं पूमसे के सब जूनियर, क्रेडिट, जूनियर एवं सीनियर महिला व पुरुष वर्ग शामिल थे। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा ने प्रतियोगिता में पदक प्राप्त सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए शुभकामनाएं प्रदान की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि भरतपुर जिला ओलंपिक सचिव कृपाल सिंह ठेनुआ ने अपने उद्बोधन में कहा कि टाईगर क्लब के खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि साध्य मजबूत हो तो साधन कोई मायने नहीं रखते। बेटियों को सकारात्मक सोच के साथ अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करने की आवश्यकता है। ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर ने कहा कि नियमित अभ्यास से सफलता प्राप्त होती है। होली मदर स्कूल निदेशक बिन्नी एंथनी ने कहा कि खिलाड़ियों को पढ़ाई और खेल के दौरान एकाग्रता रखनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव व एन.आई.एस कोच दीप्ति शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जूडो चैंपियन पोहप सिंह जादौन ने किया।
ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर ने बताया कि क्योरूगी वर्ग में भार्गवी सिंह स्वर्ण पदक, राजस्थान पुलिस एवं नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर सतीश शर्मा कांस्य पदक, ऐश्वर्य शर्मा कांस्य पदक, भूमिका सेन कांस्य पदक, लवली माहौर कांस्य पदक एवं दीक्षा सिंह कांस्य पदक प्राप्त किए। पूम्से वर्ग में राम्या शर्मा, दयाशंकर गर्ग, शौर्य प्रताप सिंह, रोहित शर्मा एवं ऐश्वर्य शर्मा कांस्य पदक हासिल किए। गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों का 7 से 9 जुलाई को शिमोगा (कर्नाटक) में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए राज्य टीम में चयन किया गया है।