आईसीएआई का स्थापना दिवस 1 को,भीलवाड़ा शाखा द्वारा होगें कई कार्यक्रम आयोजित
टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन, टेबल टेनिस मेल में सीए सुबोध कानोंगो एवं फीमेल प्रतियोगिता में सीए नुपुर कोगटा रहे विजेता
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आने वाले 1 जुलाई को अपने स्थापना के 75 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। भीलवाड़ा शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि आइसीएआई इस पर्व पर भीलवाडा शाखा द्वारा आयोजित खेल कूद पखवाड़े में शुक्रवार सायं नगर परिषद् खेल मैदान में मेल एवं फीमेल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक सीए एसएन लाठी ने बताया कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कंपनी सचिव संस्थान भीलवाड़ा के अध्यक्ष सीएस अजय नोलखा थे। टेबल टेनिस मेल सिंगल में सीए सुबोध कानोंगो विजेता रहे एवं सीए दिनेश जैन रनर अप रहे। इसी के साथ फीमेल सिंगल में सीए नुपुर कोगटा विजेता रहे एवं सीए कनिका समदानी रनर अप रहे। इस प्रतियोगिता के दौरान सीए अशोक जैथलिया, पिरेश जैन, नरेश जागेटिया, हार्दिक आगाल, मोहित सोमानी, राकेश काबरा, अदिति सोमानी सहित लगभग 50 सीए उपस्थित थे। खेल कूद समिति सदस्य सीए दिनेश सुथार एवं सीए मोहित लढ़ा ने बताया की इसी श्रृंखला के अंतर्गत 25 जून को कबड्डी प्रतियोगिता का रोमांचक आयोजन किया जायेगा।
30 जून को होगा भव्य मैराथन का आयोजन
शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि शाखा द्वारा 30 जून को प्रातः 6 बजे से “बेमिसाल 75 साल, एक दौड़ विश्वास की” थीम पर सिटी कण्ट्रोल रूम से मेराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। शाखा द्वारा आयोजित इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य भीलवाड़ा के लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए एकजुट करना है। यह मेराथन सिटी कंट्रोल रूम से गोल प्याऊ चैराहा से बालाजी मार्किट, सुचना केंद्र होते हुए इनोक्स मॉल, नगर परिषद्, राजेन्द्र मार्ग होते हुए सिटी कंट्रोल रूम तक रहेगा। इस कार्यक्रम में लगभग 300 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, सीए विद्यार्थी, एवं आमजन भाग लेंगे।