भाविप राजस्थान मध्य प्रांत ने जून माह में किए सेवा कार्य कर किये नए आयाम स्थापित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा भारत विकास परिषद मध्य प्रांत की सभी शाखाओं द्वारा जून में सम्पर्क और सहयोग के माध्यम से संगठन, सेवा और संस्कार क्षेत्र में कई नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया की 4 जून को भीलवाड़ा व राजसमंद जिले की प्रकल्प कार्यशाला व 11 जून को अजमेर जिले की प्रकल्प कार्यशाला आयोजित की गई। प्रांत की 52 वी नवीन शाखा मसूदा का गठन किया गया। कुरज शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 9 जुलाई को प्रस्तावित हैं। 27 जून से 10 जुलाई के मध्य ’संपर्क पखवाड़े’ के आयोजन की योजना प्रारंभ की गई। जून माह में 28 शाखाओं द्वारा 6140 परिंडे वितरित किए गए। 220 पानी की खेलिया वितरित की गई। गायों के लिए हरे चारे का वितरण किया गया। रक्तदान शिविरों के आयोजन कर 1750 यूनिट रक्तदान करवाया गया। 11 यूनिट तत्काल रक्तदान करवाया गया। मई एवं जून माह में 16 जोड़े नेत्रदान हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रौढ़ कार्य प्रमुख कैलाश शर्मा सहित गंगापुर शाखा के अध्यक्ष ने युगल स्वरूप में देहदान संकल्प लिया। प्रांतीय महासचिव गोविन्द अग्रवाल एवं प्रांतीय वित्त सचिव शिवम् प्रहलादका ने बताया कि शाखाओं द्वारा जून माह तक 210 स्थाईध्अस्थाई जल प्याऊ का शुभारंभ कर नियमित संचालन किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ पर्यावरण सखी, मित्र, दंपति उपाधि योजना प्रारंभ की गई। जिसमें किशनगढ़ में मुख्य शाखा द्वारा अब तक लगभग 50 पर्यावरण मित्र सखी दंपत्ति बनाए जा चुके हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून को प्रांत की 11 शाखाओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। नेताजी सुभाष शाखा (भीलवाड़ा) द्वारा ’पर्यावरण जागरूकता रैली’ का आयोजन किया गया व आजाद शाखा (भीलवाड़ा) द्वारा ’साइकिल रैली’ का आयोजन किया गया। अजयमेरू शाखा (अजमेर) द्वारा ’रंग भरो प्रतियोगिता’ का व राजसमंद शाखा द्वारा ’पर्यावरण गोष्ठी’ का आयोजन किया गया। विभिन्न शाखाओं द्वारा 23 अभिरुचि शिविरों का आयोजन किया गया था। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर प्रांत की 24 शाखाओं द्वारा एक दिवसीय योग सत्र का आयोजन किया गया। संपर्क को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से भीलवाड़ा की सभी 06 शाखाओं द्वारा खेलकूद सप्ताह का आयोजन किया गया। नेताजी सुभाष शाखा, भीलवाड़ा द्वारा ’वन भ्रमण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया जिसमें शाखा परिवार के 100 सदस्य उपस्थित रहे। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद भीलवाड़ा व बांदनवाड़ा शाखा को रक्तदान हेतु अनुकरणीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। प्रांत की लगभग सभी शाखाओं द्वारा विभिन्न स्थाई प्रकल्प यथा रियायती दर पर एंबुलेंस का संचालन, मुक्तिधाम संचालन, फिजियोथेरेपी सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। ये सभी कार्य प्रान्त की 52 शाखाओं के लगभग 3100 नवीन दंपति सदस्यों के सहयोग और संकल्प शक्ति से सम्पन्न हो रहे हैं। इसके अलावा मध्य प्रांत की सभी शाखाएं गौ सेवा, पक्षी सेवा, जल सेवा सहित सेवा कार्य नियमित कर रही है।