सीए निर्भिक गाँधी बने स्वच्छ भारत अभियान स्वछता सर्वेक्षण के ब्रांड एम्बेसेडर
स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए लोगों को करेगें स्वच्छता के लिए जागरूक
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए भीलवाड़ा नगर परिषद चेयरमेन राकेश पाठक एवं आयुक्त हेमाराम के आदेशानुसार सीए शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए निर्भिक गाँधी को स्वछता सर्वेक्षण 2023 का स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। सभापति पाठक ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। इसके लिए आवश्यक है कि जन सहभागिता प्राप्त करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को एक जन आन्दोलन का स्वरूप प्रदान किया जाए। यह तभी सम्भव है जब समाज और शहर का प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक अपनी क्षमता के अनुरूप इस कार्य में सहयोग प्रदान करे।
स्वच्छता जागरूकता हेतु निरंतर कार्यरत
स्वछता जागरूकता हेतु पूर्व अध्यक्ष निर्भीक गांधी, वर्तमान अध्यक्ष दिनेश आगाल, उपाध्यक्ष सोनेश काबरा, सचिव आलोक सोमानी, कोषाध्यक्ष पुनीत मेहता, मुरली अटल, विनीत जैन नगर परिषद् के साथ मिलकर स्वछता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नियमित किया जाता रहा है, जिसके तहत 16000 विधार्थियों को स्वछता की शपथ, नगर परिषद् सफाई योद्धाओं के लिए स्वच्छता कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक, श्रमदान, वृक्षारोपण, टॉक शो, शहर की दीवारों पर पेंटिंग प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करवाए थे।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश
स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत ब्रांड एम्बेसेडर की भूमिकाएं भी निर्धारित की गई हैं। इनमें स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ बैठक में सहभागिता और गतिविधियों के आयोजन के लिए सुझाव एवं परामर्श देना, गतिविधियों का आयोजन करना, श्रमदान कार्यक्रमों, स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रमों में भागीदारी, दूसरे व्यक्तियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, कचरा अलगाव के प्रति जागरूकता फैलाना, होम कंपोस्टिंग, स्वच्छता एप आदि के उपयोग एवं 3आर सिद्धांतों के बारे में जनसमुदाय को जागरूक करना तथा निकाय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्वच्छता संबंधी विचारों से जनमानस को जागरूक करना शामिल हैं।