स्व. शिवचरण माथुर दिया ने राजस्थान के सर्वांगीण विकास में अपना बहुमूल्य योगदान: वंदना माथुर
पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की चैदहवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा राजस्थान के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं असम के पूर्व राज्यपाल स्व. शिवचरण माथुर की चैदहवीं पुण्यतिथि पर रविवार को महिला आश्रम शैक्षणिक संस्थान, भीलवाड़ा द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के सभी पदाधिकारियों, स्टाफ एवं समस्त छात्राओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कार्यों का स्मरण किया। महिला आश्रम सचिव श्रीमती वंदना माथुर ने शिवचरण माथुर के कार्यों को याद करते हुए कहा कि स्व. माथुर साहब ने राजस्थान के सर्वांगीण विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया, जिससे प्रदेश का आज जो स्वरूप दिख रहा है उसको गति मिली। उन्होंने एक सच्चे जनसेवक के रूप में प्रदेश के साथ-साथ इस क्षेत्र के विकास और जनसेवा को हमेशा अपनी प्राथमिकता में रखा। भीलवाड़ा जिले और मांडलगढ़ क्षेत्र के विकास में जो योगदान माथुर साहब ने दिया, यह उसी का ही परिणाम है कि भीलवाड़ा को आज टेक्सटाइल नगरी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने महिला आश्रम संस्थान के मार्गदर्शक के रूप में समयदृसमय पर अपना योगदान दिया, जिसकी वजह से आज महिला आश्रम संस्थान का जो रूप दिख रहा है वह उनकी और श्रीमती सुशीला देवी माथुर की दूरगामी सोच का ही स्वरूप है। वो आज व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच नहीं हैं पर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमें सदैव मिलता रहेगा। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास, पूर्व माण्डलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार आंचलिया, निरंजन राजस्थल, एडवोकेट अब्दुल गनी कुरेशी सहित सभी महिला आश्रम संस्थान के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ उपस्थित थे।
मांडलगढ़ में भी अर्पित की श्रद्धांजलि
श्रीमती नारायणी देवी वर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडलगढ़ में भी शिवचरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान, मांडलगढ़ की तरफ से उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिवचरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान सचिव विभा माथुर ने बताया कि शिवचरण माथुर साहब ने राजस्थान के विकास के साथ भीलवाड़ा जिले और मांडलगढ़ क्षेत्र के विकास को भी सदैव केंद्र बिंदु में रखा। आज माथुर साहब हमारे बीच उपस्थित तो नहीं हैं पर वो एक सच्चे जनसेवक के रूप में सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगे और हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
जयपुर में प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित
इसी प्रकार जयपुर में स्थित शिवचरण माथुर सामाजिक नीति शोध संस्थान में भी उनके प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पदाधिकारियों, स्टाफ एवं परिजनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित और उनके कार्यों का पुण्य स्मरण किया। साथ ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भी शिवचरण माथुर की पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में सभी नेताओं और कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर पुण्य स्मरण किया।