*शादी में डीजे लगाने की जिद को लेकर बच्चों से हुई कहासुनी,घर से रूठकर निकले युवक का कुएं में मिला शव।*
*बनेड़ा- 26 जुन परमेश्वर दमामी/मोनू सुरेश छीपा
बनेड़ा कस्बे में एक शादी समारोह में अपने ही बच्चों से कहासुनी होने बाद नाराज होकर घर निकले एक युवक का शव कल्याण पुरा के पास एक कुएं में मिला। मृतक के भाई प्यारे लाल भाई ने पुलिस में दी रिपोर्ट के अनुसार मृतक प्रेम लाल पिता खेमा भोई उम्र 38 वर्ष निवासी भोई मौहल्ला बनेड़ा के घर में शादी थी बच्चों ने डीजे लगाने की जिद की जिस पर प्रेमलाल ने डीजे लगाने से मना कर दिया ।इसी बात को लेकर उसके बच्चों से बोलचाल हो गई और वह नाराज होकर घर से निकल गया। पुलिस के अनुसार प्रेम पिता खेमा भोई 24जुन को घर से निकला था इसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे आज शव कल्याण पुरा रोड पर एक कुएं में मिला । सुचना पर बनेड़ा थानाप्रभारी राजेन्द्र तांडा, दीवान रामेश्वर मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकालकर अपने कब्जे में लेकर रेफरल चिकित्सालय के चीरघर में पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।