*साँसद अग्रवाल के नेतृत्व में बालाजी मंदिर में दीप जलाकर भारतीय सेना की सफलता पर खुशी व्यक्त की*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेच के बालाजी मंदिर में दीप जलाकर भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर की पूर्ण सफलता व सैनिकों की सुरक्षा एवं सभी देश वासियों की कुशल क्षेम के लिए प्रार्थना की गई।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भारत सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी हमला कर नेस्तनाबूद कर दिया व आतंकियों द्वारा उजाड़े गए सुहागो का इंसाफ किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज दिना
पैच के बालाजी मंदिर में पूजा के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया गया । कार्यक्रम में विधायक अशोक कोठारी,महापौर राकेश पाठक, भगवान सिंह चौहान ,प्रेम स्वरुप गर्ग, रूप लाल जाट , कल्पेष चौधरी विमल जैन, राजेन्द्र सुवालका ,लोकेश खडेलवाल आजाद शर्मा, गोतम शर्मा, रामानुज सारस्वत , ओमप्रकाश पाराशर, हर्ष तांतेड़ ,विक्रम दाधिच,कमल कोठारी,केलाश सुवालका,आरती कोगटा, मनीष सबदानी, पंकज आडवाणी,लंकेश पाराशर,देवेन्द्र गोयल,पवन पाराशर, सुनीता स्वर्णकार, मधु शर्मा, मधुबाला अग्रवाल, रेणु शर्मा, मंजू पंचोली, सावित्री शर्मा,मंजू पालीवाल,सुशिला शर्मा, रेखा शर्मा, सुलोचना शर्मा, सुनील जागेटिया,बाबूलाल टाक,किशोर लखवानी कांतिलाल जैन ,अनील सारस्वत उपस्थित थे|