सुदिवा स्पिनर्स के सामुदायिक विकास केन्द्र का भव्य उद्घाटन, सुंदरकांड पाठ का किया आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी भीलवाड़ा के सदभावना परिसर के सामुदायिक विकास केंद्र का भव्य उद्घाटन किया गया और साथ ही साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया सुंदरकांड पाठ के लिए टीम कैलाश लाछुड़ा ने किया। यह केंद्र सुदिवा स्पिनर्स के कामगारों के लिए बड़ा तोहफा जो कॉलोनी में निवासरत हैं ! इस हॉल में बहुत ही सुंदर तरीके से स्टेज बनाया गया है और आने वाले कुछ समय में यहां पर प्रतिमहा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे संगीत संध्या,बड़े प्रोजेक्टर पर धार्मिक, सामाजिक, प्रेरक फिल्म के साथ साथ क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण होगा जिससे कामगार अनपे आप को मनोरंजित कर सके और संस्थान के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे । इसके अलावा विभिन्न खेल गतिविधियां जैसे कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, टेनिस, शतरंज इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जैसा कि बता से कि सुदिवा स्पिनर्स में इस तरह की गतिविधियां निरंतर होती रहती है और कामगारों के प्रति हमेशा सजग और हर तरीके से उनकी देखभाल करने के लिए तत्पर रहती है सामुदायिक विकास केन्द्र के उद्घाटन के शुभ अवसर पर कंपनी के चेयरमैन जेसी लड्ढा, मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लड्ढा , सुनीता लड्ढा, तनीषा लड्ढा, अक्षय जैन, विकास चोटिया, आदेश आत्रे, निर्मल काबरा , अनिल शर्मा, अनिल गोयल, जय प्रकाश तिवारी, शिव प्रकाश नागर, अमित नोलखा, सुनील गुप्ता, महावीर शेखावत, मनीष गुप्ता, अशोक मिश्रा के साथ साथ सभी विभाग के हैड और साथी स्टाफ सदस्य सहित कॉलोनी के कामगार भी भारी संख्या में उपस्थित थे । सुंदरकाण्ड कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुध कर दिया और पूरे कार्यक्रम तक लोग जमा रहे । जेसी लड्ढा ने सभी को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के प्लानर पुष्पेंद्र जैन और संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र टेलर, मनीष बाहेती और धर्मेंद्र पटेल, गणेश पाण्डेय रहे ।