कृषि उपज मंडी समिति की बैठक एसडीएम मीणा ने ली !
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मोनु सुरेश छीपा स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति की बैठक एसडीएम विनोद कुमार मीणा के सानिध्य में आयोजित की गई, बैठक में राजीव गाँधी कृषक साथी योजना के अन्तर्गत चार लोगों की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने पर परिवार को सहायता राशि देने की समिति सदस्यों ने सहमति दी! जिसमें दो लाख रुपये सेक्शन किया गया, जो श्रीमती सत्यप्रभा राजावत, मात्रा देवी, गोपाली देवी, जानी देवी को सहायता राशि दी जायेगी!