आईसीएआई के स्थापना द्वारा आयोजित खेल कूद पखवाड़े में कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ सफलतापूर्वक रोमांचक आयोजन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया 1 जुलाई को अपने स्थापना के 75 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है । भीलवाड़ा शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि आइसीएआई इस पर्व पर भीलवाडा शाखा द्वारा आयोजित खेल कूद पखवाड़े अंतर्गत महादेव स्पोर्ट्स अकादमी, भीलवाड़ा पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | टूर्नामेंट में 06 टीम ने भाग लिया और सीनियर्स एवं जूनियर्स का अनूठा संगम रहा, खिलाड़ियों ने संपूर्ण समर्पण और खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार तरीके से एक-दूसरे के खिलाफ सटीक जोड़ी और सामरिक बनी रहने के लिए कठिन प्रतियोगिता की । टूर्नामेंट की शुरुआती चरणों में हर टीम ने अपनी क्षमता को प्रदर्शित करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रामपाल शर्मा जिला कांग्रेस अध्यक्ष, राजेंद्र कचोलिया चेयरमैन बार काउंसिल, भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी तरुण सोमानी थे |
समन्वयक समिति सदस्य सीए वैभव बिंदल व अंकित लखोटिया ने बताया कि विजेता टीम सदस्य सीए अक्षय सोडानी, नवीन काकानी, राहुल दरगड, चन्द्रभान सोनी, जितेन्द्र शर्मा, दीपक न्याती, नवीन कचोलिया एवं शिव शर्मा की टीम विजेता रही | विजेता टीम के कप्तान सीए अक्षय सोडानी ने कहा, हमारी टीम के सभी सदस्यों का संघर्ष और समर्पण इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इस टूर्नामेंट में बेहद मेहनत की है और हमें गर्व है कि हमने यह मुकाबला जीता है। हम अपनी तकनीक को और बेहतर बनाने के लिए आगे बढ़ेंगे। यह टूर्नामेंट कबड्डी प्रेमी और दर्शकों के लिए एक मनोरंजक और रोमांचक अनुभव साबित हुआ है।
कलम पर चलने वाले हाथ बल्ले पर चलेंगे – महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट्स भी लेगी हिस्सा
खेल कूद प्रभारी सीए सीए नरेश जागेटिया एवं नवनीत तोतला ने बताया कि इसी श्रृंखला के अंतर्गत शाखा द्वारा 28 एवं 29 जून को बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शाखा द्वारा किया जायेगा | जिसमे मेल एवं फीमेल दोनों मैच खेले जायेंगे |
1 जुलाई को होगा स्वच्छ भारत अभियान एवं पौधारोपण का आयोजन
शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि शाखा द्वारा हर वर्ष की भांति आइसीएआई की स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रातः 8 बजे से पटेल नगर स्थित आई.सी.ए.आई भवन एवं आसपास के एरिया में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का आयोजन किया जायेगा | साथ हि शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन – स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के ब्रांच एम्बेसडर सीए निर्भीक गांधी स्वच्छता जागरूकता के प्रति संदेश देंगे | तत्पश्चात ग्रीन इंडिया के तहत पौधारोपण का आयोजन किया जायेगा |