प्रकृति एवं स्वास्थ्य जागरूकता के लिए दौड़े वस्त्रनगरी के चार्टर्ड अकाउंटेंट
आइसीएआई के बेमिशाल 75 साल – एक दौड़ विश्वास की – मेराथन का भव्य आयोजन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरदी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की भीलवाडा शाखा द्वारा 30 जून शुक्रवार को प्रातः 06.00 बजे से “बेमिशाल 75 साल – एक दौड़ विश्वास की” थीम पर मेराथन का भव्य आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि आइसीएआई के इस “75 वर्ष विश्वास के” स्थापना दिवस के पर्व पर भीलवाडा शाखा द्वारा भव्य मैराथन का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने अपने स्वागत उद्भोषण मे सभी का स्वागत करते हुए भीलवाडा शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण संरक्षक बाबुलाल जाजू, पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष एवं पार्षद, ओम नरानीवाल, समाज सेवी अशोक कोठारी, ओस्तवाल ग्रुप के डायरेक्टर सीए प्रवीण ओस्तवाल, शाखा के वरिष्ठ सीए टीसी चौधरी एवं जीपी सिंघल थे। शाखा द्वारा सभी का अपर्णा, पगड़ी, व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सीए प्रवीण ओस्तवाल ने बताया कि भीलवाडा वस्त्र नगरी के साथ साथ सीए नगरी भी है और भीलवाड़ा के सीए ने पूरे विश्व मे अपनी अलग और बेहतरीन पहचान बनायीं है, हमारे भीलवाड़ा की सीए शाखा काफी सक्रिय है जो नियमित तोर पर नये नए कार्यक्रमों का आयोजन करती आयी है। बाबु लाल जाजू ने कहा भीलवाड़ा के सीए दुनिया भर में भीलवाड़ा का नाम रोशन कर रहे है। अशोक कोठारी ने बताया कि भीलवाड़ा सीए शाखा सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम मे सदैव आगे रहती है। ओम नरानीवाल ने अपने वक्तव्य में बताया कि भीलवाडा शाखा नियमित तोर पर वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, सेमिनार आदि आयोजित कराता आया है। शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम के पूर्व शाखा द्वारा मैराथन मे भाग लेने वाले सीए सदस्यों/सीए विद्यार्थियों को को टी शर्ट दिया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम मुख्य अतिथि एवं शाखा पदाधिकारियों द्वारा मैराथन झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, मीडिया, प्रेस क्लब, समितियों के प्रभारी व अन्य सभी सहयोगकर्ता का शाखा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
मुख्य मार्गों से निकली मैराथन
शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि मैराथन सिटी कंट्रोल रूम रेलवे स्टेशन चौराहा से प्रारंभ होकर गोल प्याऊ चौराहा से बालाजी मार्केट होते हुए सूचना केंद्र चौराहा, सिटी सेंटर मॉल होते हुए, नगर परिषद चौराहा से राजेन्द्र मार्ग रोड, मुरली विलास रोड पुनः सिटी कंट्रोल रूम पहुंची। साथ ही मेराथन के प्रथम तीन प्रतिभागी को विजेता ट्रॉफी व टॉप 50 विजेता को शाखा द्वारा वाटर बोतल देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सीए केसी तातेड, अतुल सोमानी, अरुण काबरा, नवीन काखानी, राकेश काबरा, अशोक जैथलिया, नवीन वागरेचा, आलोक पलोड़, नवीन कोगटा, विनोद जैन, नवनीत तोतला, अभिषेक डाड, अवधेश शर्मा, सारिका काबरा, अदिति सोमानी, नेहा काबरा, प्रमिला सोमानी सहित लगभग 300 सीए सदस्य, सीए विद्यार्थी एवं भीलवाड़ा वासी उपस्थित थे।
बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
आइसीएआई की पर भीलवाडा शाखा द्वारा आयोजित खेल कूद पखवाड़े अंतर्गत आयोजित बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई । खेल कूद प्रभारी सीए नरेश जगेटिया ने बताया कि फाइनल मैच टीम स्काई ब्लू एवं टीम ऑरेंज के बीच खेला गया । टीम स्काई ब्लू जिसके कप्तान सीए नवीन वागरेचा थे ने 6 ओवर में 57 रन का लक्ष्य खड़ा किया । जिसमे सीए विकाश दरक ने 15 बॉल में 23 रन एवं सीए दिनेश जैन ने 10 बॉल में 17 रन बनाये । जिसके जवाब में टीम ऑरेंज ने 6 ओवर में 3 विकेट खो कर 39 रन पर हि सिमट गयी । एवं टीम स्काई ब्लू ने जीत हासिल करी । इस मैच में मेन ऑफ़ दी मैच सीए विकास दरक एवं मेन ऑफ़ दी सीरिज सीए नरेश जागेटिया थे ।