अभिभाषक संघ ने जर्जर लिटिगेशन की मरम्मत व बरसाती गंदे पानी की निकासी को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मोनु सुरेश छीपा स्थानीय अभिभाषक संघ ने न्यायालय परिसर में जर्जर लिटिगेशन की मरम्मत व बरसाती गंदे पानी की निकासी को लेकर एसडीएम विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका द्वारा न्यायालय परिसर में विगत छ: माह से पेवर ब्लॉक लगाने के नाम पर कच्ची निर्माण सामग्री डाल कर जेसीबी मशीन से गढा खोद दिया जिसके चलते बरसाती गंदे पानी की निकासी नहीं होने से पानी भराव व गंदगी फैलने से परेशानी हो रही है! वही सांसद कोटे से व पालिका द्वारा संयुक्त रूप से लोगों के बैठने के लिए बनाया गया लिटिगेशन की कई वर्षों से मरम्मत नहीं होने से जर्जर अवस्था में है, जिससेे कभी भी हादसे होने का अंदेशा बना हुआ है! उपरोक्त समस्या का शीघ्र समाधान की मांग की गई! ज्ञापन देने वाले में अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, एडवोकेट सांवरनाथ योगी, घनश्याम सिंह राठौड़, ललीत धनोपिया, राजेश महेता, राधेश्याम झंवर, दीपक गर्ग, रामदयाल चौधरी सहित अधिवक्ता मौजूद थे!