भीलवाडा की टेक्सटाइल इकाइयों ने आधुनिकी करण में किया बहुत सराहनीय कार्य : अजय गुप्ता
भारत सरकार के टेक्सटाइल मंत्रालय के संयुक्त सचिव गुप्ता ने शनिवार को भीलवाडा की विभिन्न टेक्सटाइल इकाईयों का किया निरीक्षण
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा) भीलवाडा की टेक्सटाइल इकाइयों ने आधुनिकी करण में बहुत सराहनीय कार्य किया है। यहां की इकाइयों में विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी कम्प्युटराइज्ड एवं ऑटोमेशन की मशीने है। ऐसा आधुनिकीकरण देश में बहुत कम टेक्सटाइल केन्द्रों पर देखने को मिलता है। यह बात भारत सरकार के टेक्सटाइल मंत्रालय के संयुक्त सचिव अजय गुप्ता ने शनिवार को भीलवाडा की विभिन्न टेक्सटाइल इकाईयों के निरीक्षण के बाद कही। उन्होंने संगम इण्डिया, सोना प्रोसेसर्स, आरएसड्ब्ल्यूएम, नितिन स्पिनर्स में अवलोकन किया।
मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सदस्यों के साथ विचार विमर्श के दौरान गुप्ता ने कहा की प्रथम दौर में देश में 7 पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क स्वीकृत किये गये है। मंत्रालय ने अन्य राज्यों में भी अच्छे टेक्सटाइल केन्द्रो के लिए और पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की योजना बनाने पर विचार चल रहा है। भीलवाडा विश्वस्तरीय टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी वाले उद्योगों का केन्द्र है एवं नये पार्क की योजना बनने पर राज्य सरकार के प्रस्ताव पर भीलवाडा के लिए गम्भीरता से विचार किया जाएगा। ए-टफ योजना के स्थान पर टेक्सटाइल उद्योग के आधुनिकीकरण के लिए नई योजना के बारे में उन्होंने बताया कि मंत्रालय पीएलआई पैटर्न प्रारुप पर ही नई योजना लाने के बारे में विचार विमर्श कर रहा है, इसमें मेवाड़ चैम्बर एवं इसके सदस्यों की ओर से दिये गये विभिन्न सुझावों पर भी गौर किया जा रहा है। गुप्ता ने स्पष्ट किया कि पीएलआई पैटर्न केवल बडे उद्योगों के लिए नही है वरन् इसमें एमएसएमई उद्योगों को भी इस योजना में उचित प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि अब टेक्सटाइल उद्योग को सैकण्ड हैण्ड मशीने आयात करने के बजाय नई मशीने खरीदने पर जोर देना चाहिए क्योंकि इस उद्योग में बहुत तेजी से नई टेक्नोलॉजी आ रही है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में चैम्बर के पूर्वाध्यक्ष डॉ पी एम बेसवाल एवं मानद महासचिव आरके जैन ने अजय गुप्ता का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। आरएसड्ब्ल्यूएम के यूनिट हेड एस के मित्तल ने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम में अतुल शर्मा, आरएल काबरा. सुभाष नुवाल सहित अन्य उद्यमियों ने भाग लिया।) भीलवाडा की टेक्सटाइल इकाइयों ने आधुनिकी करण में बहुत सराहनीय कार्य किया है। यहां की इकाइयों में विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी कम्प्युटराइज्ड एवं ऑटोमेशन की मशीने है। ऐसा आधुनिकीकरण देश में बहुत कम टेक्सटाइल केन्द्रों पर देखने को मिलता है। यह बात भारत सरकार के टेक्सटाइल मंत्रालय के संयुक्त सचिव अजय गुप्ता ने शनिवार को भीलवाडा की विभिन्न टेक्सटाइल इकाईयों के निरीक्षण के बाद कही। उन्होंने संगम इण्डिया, सोना प्रोसेसर्स, आरएसड्ब्ल्यूएम, नितिन स्पिनर्स में अवलोकन किया।
मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सदस्यों के साथ विचार विमर्श के दौरान गुप्ता ने कहा की प्रथम दौर में देश में 7 पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क स्वीकृत किये गये है। मंत्रालय ने अन्य राज्यों में भी अच्छे टेक्सटाइल केन्द्रो के लिए और पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की योजना बनाने पर विचार चल रहा है। भीलवाडा विश्वस्तरीय टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी वाले उद्योगों का केन्द्र है एवं नये पार्क की योजना बनने पर राज्य सरकार के प्रस्ताव पर भीलवाडा के लिए गम्भीरता से विचार किया जाएगा। ए-टफ योजना के स्थान पर टेक्सटाइल उद्योग के आधुनिकीकरण के लिए नई योजना के बारे में उन्होंने बताया कि मंत्रालय पीएलआई पैटर्न प्रारुप पर ही नई योजना लाने के बारे में विचार विमर्श कर रहा है, इसमें मेवाड़ चैम्बर एवं इसके सदस्यों की ओर से दिये गये विभिन्न सुझावों पर भी गौर किया जा रहा है। गुप्ता ने स्पष्ट किया कि पीएलआई पैटर्न केवल बडे उद्योगों के लिए नही है वरन् इसमें एमएसएमई उद्योगों को भी इस योजना में उचित प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि अब टेक्सटाइल उद्योग को सैकण्ड हैण्ड मशीने आयात करने के बजाय नई मशीने खरीदने पर जोर देना चाहिए क्योंकि इस उद्योग में बहुत तेजी से नई टेक्नोलॉजी आ रही है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में चैम्बर के पूर्वाध्यक्ष डॉ पी एम बेसवाल एवं मानद महासचिव आरके जैन ने अजय गुप्ता का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। आरएसड्ब्ल्यूएम के यूनिट हेड एस के मित्तल ने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम में अतुल शर्मा, आरएल काबरा. सुभाष नुवाल सहित अन्य उद्यमियों ने भाग लिया।