माहेश्वरी समाज में प्रीवेडिंग एवं प्री वैवाहिक सूट पर पूर्ण पाबंदी का प्रावधान प्रस्तावित किया
महासभा, जिला, नगर ,तहसील सभा द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों पर निर्णय परिचर्चा के माध्यम से प्रभावी लागू कराये- सोनी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।*
भीलवाड़ा 2 जुलाई
माहेश्वरी समाज में प्री वेडिंग एवं प्री वैवाहिक सूट पर पूर्ण पाबंदी पर प्रावधान प्रस्तावित किया गया गया सभी पदाधिकारियों ने अपने हाथ खड़े कर कर इस कुरीति को बंद करने की सहमति दी समाज में विभिन्न कुरीतियों के निर्णय जिला माहेश्वरी सभा को लेना चाहिए जिला सभा का मार्गदर्शन हो एवं तहसील सभाएं पूरी तरह से इसे क्रियान्वित करें इसी क्रम में नगरसभा क्षेत्रीय सभाओं से विचार-विमर्श कर, भीलवाड़ा जिले में अपने-अपने क्षेत्र में तहसीलों के हिसाब से वैवाहिक कार्यक्रमों में सुधार हेतु प्रस्ताव सुझाव जिसमें भोजन में कितने आइटम रहें एवं प्री वेडिंग शूट पर प्रभावी रूप से पाबंदी हो तभी जाकर इस प्रस्ताव को पूर्णतया क्रियान्वित करवा सकेंगे महासभा,जिला, नगर,तहसील सभाओं द्वारा समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों पर निर्णय परिचर्चा के माध्यम से प्रभावी रूप से क्रियान्वित करा सकते हैं यह बात अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा की जिलेभर की कार्यकारी मंडल की द्वितीय बैठक में समाज के हरनी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम भवन पर आज रविवार दोपहर कही, कार्यसमिति बैठक में 11 तहसीलों के अध्यक्ष, मंत्री, कार्यकारी मंडल सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्यों सहित 250 वरिष्ठतनम सदस्य सम्मिलित थे इससे पूर्व कार्यसमिति मीटिंग आयोजित की गई जिसमें 11 तहसीलों के क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष मंत्री उपस्थित थे
जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यसमिति एवं मंडल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया ,कार्यसमिति सदस्य महासभा जगदीश प्रसाद कोगटा, जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती, जिला मंत्री रमेश चंद्र राठी ,कोषाध्यक्ष महासभा राजकुमार काल्या, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीनदयाल मारु, उपाध्यक्ष महेश्वरी सेवा सदन पुष्कर अनिल बांगड़, केदार गगरानी, राघव कोठारी, प्रदीप बल्दवा, राम राय सेठिया ,राम किशन सोनी, सुशील मारोटिया महेंद्र काकानी, रमेश बसेर दिनेश तोषनीवाल, राजेंद्र पोरवाल मंचासीन थे मीटिंग में भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती ने स्वागत उद्बोधन में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जिसमें संगठन आपके द्वार पुस्तिका का वितरण कार्य योजना, जिला सभा द्वारा पहली बार वेबसाइट का निर्माण करवाना ,जिला सभा का पूर्ण गठन, समाज की कुरीतियों पर विस्तृत विचार विमर्श ,विभिन्न ट्रस्टों के माध्यम से जरूरतमंदों को सहयोग ,सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण शत प्रतिशत करने का लक्ष्य के साथ-साथ संविधान संशोधन हेतु एक कमेटी का गठन किया गया जिससे संविधान में रही तकनीकी विसंगतियों को दूर किया जा सके जिसमें जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती एवं पूर्व सभापति रामपाल सोनी को सम्मिलित किया गया कार्यसमिति मीटिंग में जगदीश प्रसाद कोगटा, कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमानी, केदार गगरानी अपने अपने विचार रखें जिसमें एक ही छत के नीचे इसी सत्र में नगर सभा, जिला सभा एवं प्रदेश सभा का ऑफिस संचालित हो आपसी समन्वय से जरूरतमंदों के काम तेजी से संपादित हो सके जिलाध्यक्ष बाहेती ने जिला कार्यकारिणी में मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख महावीर समदानी एवं कार्यालय प्रभारी कृष्ण गोपाल राठी का नाम अनुमोदित किया जिला सभा में रामकिशन सोनी को उपाध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया एवं श्याम चौधरी जहाजपुर को कार्यसमिति में सम्मिलित किया गया अदिति माहेश्वरी का एशियन हॉकी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडीया, पूर्व सभापति रामपाल सोनी एवं महेश सेवा समिति अध्यक्ष ओम नाराणीवाल ने शील्ड प्रदान कर सम्मान किया, कार्यसमिति मीटिंग का संचालन करते हुए प्रगति रिपोर्ट रमेश राठी ने प्रस्तुत की, अंत में जमनालाल बांगड़, रामेश्वर काबरा, राजेंद्र कचोलिया सुभाष बाहेती आदि ने अपने विचार रखे