चारभुजा बड़ा मंदिर में ठाकुर जी के गोद के लड्डू प्रसाद हर दिन उपलब्ध होंगा
लड्डू प्रसाद गुरु पूर्णिमा 3 से मिलना शुरू होगा
मोनू सुरेश छीपा।
भीलवाड़ा 2 जून श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट ,भीलवाड़ा ने चारभुजा नाथ के लड्डू प्रसाद गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई के पावन पर्व से भक्तों को लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराएगा
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा पहली बार प्रातः 11 बजे राजभोग की
महाआरती में प्रसाद चढ़ा कर मंदिर खुलने के साथ ही भक्तों को लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा, प्रसाद आकर्षक बॉक्स में पैकिंग होंगे दो लड्डू व चार लड्डू की पैकिंग चारभुजा नाथ के गोद राजभोग का विशेष महाप्रसाद भक्तजनों को ट्रस्ट ऑफिस से ₹20 में दो लड्डू व ₹40 में चार लड्डू प्राप्त कर सकेंगे