श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी ने मनाया रजत जयंती महोत्सव
बेंगलुरु से आए फूलों से किया विशेष श्रंगार, एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का उमड़े श्याम भक्त
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा शहर के काशीपुरी में स्थित श्री श्याम मंदिर की स्थापना को 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर श्री श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान श्याम के बेंगलुरु से आए फूलों से विशेष श्रंगार किया गया और एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भगवान श्याम के भक्तों ने भाग लिया और यही नहीं मध्य प्रदेश के इंदौर से आए भजन गायकों की धुन पर श्रद्धालु थिडक उठे। श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने कहा कि आज श्री श्याम मंदिर काशीपुरा में एक बहुत ही खास दिन है। क्योंकि आज मंदिर का रजत जयंती महोत्सव है मंदिर की स्थापना को लेकर आज पूरे 25 साल हो चुके हैं इसको लेकर श्री श्याम सेवा समिति द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री श्याम के बेंगलुरु से आए फूलों का विशेष श्रृंगार किया गया तो वही दूसरी तरफ खाटू श्याम के नाम एक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। यहां पर मान्यता की बात की जाए तो पिछले कुछ वर्षों में यह मंदिर एक बहुप्रतीक्षित और श्रद्धेय आध्यात्मिक स्थल बन गया है। राजा खाटू नरेश सभी भक्तों की मनोकामना को पूरा करते है। वहीं इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक योगेश कीमिया और सागर तिवारी द्वारा बाबा को रिझाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने झूमते हुए भजनों का आनंद लिया।