पूर्व उपनिदेशक कृषि पीएन शर्मा का आसींद के किसानों ने किया अभिनंदन
आसींद के मारवो का खेड़ा में किसान मिलन समारोह आयोजित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा जिले के आसींद में मारवो का खेड़ा राजस्थान का चरागाह विकास मॉडल में किसान मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आसींद क्षेत्र के प्रबुद्ध किसान एवं राष्ट्रीय स्तर पर कपास की अधिक उपज लेने वाले किसान जिनको उपराष्ट्रपति द्वारा एवं टैक्सटाइल कमिश्नर मुंबई द्वारा सम्मानित किया गया एवं कृषि विभाग के कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया।
पी एन शर्मा पूर्व उपनिदेशक कृषि को इस अवसर पर इस क्षेत्र की सेवा के लिए साफा एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आसींद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शर्मा द्वारा की गई किसानों की सेवा की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि आसींद क्षेत्र के 2 किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिलाने का श्रेय उनको ही जाता है। इनके प्रयत्नों से 2007 में कपास की पैदावार भीलवाड़ा जिले की 214 किलो रुई प्रति हेक्टर थी। आज औसत पैदावार 940 किलो प्रति हेक्टेयर है। हीरालाल खारोल ने राष्ट्रीय स्तर पर 1325 किलो रुई प्रति हेक्टर पैदा कर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया था।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा की किसान भाइयों को कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए आसींद क्षेत्र में क्लोजर प्लांटिंग 3 फीट बाई 1 फीट पर एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए माई कोराइजा का प्रयोग चालू कराया है। उपज में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी। शर्मा ने किसानों द्वारा सम्मान प्रदान करने के लिए आभार जताया और साथ ही कहा किए मेरा सम्मान नहीं किसानों का अपना सम्मान है।