ऋषि श्रृंग संस्थान भीलवाड़ा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 160 रोगियों की हुई जांच
श्रृंगी ऋषि महोत्सव समिति ने किया चिकित्सालय से आई मेडिकल टीम का स्वागत
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा श्रृंगी ऋषि जयंती के उपलक्ष पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सोमवार को ऋष्य श्रृंगी संस्थान में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष किशनबउपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर की। शिविर में महात्मा गांधी चिकित्सालय से आई नेत्र चिकित्सालय टीम ने 160 रोगियों की जांच की, जिसमें 27 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया है। इस अवसर पर सचिव कैलाश चंद्र पांडिया, राम कुमार पांडेय, श्याम लाल सुखवाल, बालू लाल तिवारी, हीरालाल पांडेय, युवा अध्यक्ष निरंजन चंपावत, सुनील व्यास, सांवर लाल धिनावत आदि उपस्थित रहे। श्रृंगी ऋषि महोत्सव समिति द्वारा चिकित्सालय से आए मेडिकल टीम डॉक्टर श्रीमती अदिति शर्मा, डॉ निखिल यादव एवं नर्सिंग स्टाफ ओम प्रकाश वर्मा विनोद सिंघल, राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष लकी ब्यावट, राजेश लक्ष्कार एवं करण सिंह का स्वागत सम्मान किया गया।