श्रमिक नेता स्वर्गीय बी चौधरी की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल रक्तदान शिविर में हुआ 212 यूनिट रक्तदान।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती आगूचा गांव मे श्रमिक नेता स्वर्गीय बी चौधरी की तीसवी पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का हिंदुस्तान जिंक लोकेशन हेड राम मुरारी आईआर हेड मोहम्मद अली आगुचा खान मजदूर संघ महामंत्री महेंद्र सोनी एवं भारत विकास परिषद जिला समन्वयक महावीर सोनी ने स्व बी र्चौधरी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। शिविर आगुचा खान मजदूर संघ कार्यालय एवं जिंक चिकित्सालय जिंक कॉलोनी में आयोजित किया गया ।इसमें हिंदुस्तान जिंक के अधिकारियों ,कर्मचारियों ,संविदाकार के श्रमिकों स्थानीय ग्रामीणों ने एवं महिलाओं ने बढ़ चक्कर भाग लिया । मजदूर संघ के महामंत्री सोनी ने बताया कि हर वर्ष 22 मई को स्वर्गीय भी चौधरी की स्मृति में यह रक्तदान शिविर लगाया जाता है और यह 25 वां रक्तदान शिविर आज लगाया गया। हुरडा प्रधान कृष्णासिंह राठौड़ एवं आगूचा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर ने शिविर का अवलोकन किया और कहा कि ऐसी भरी गर्मी में भी रक्तदान के प्रति लोगों की जागृति को देखकर बहुत ही अच्छा लगा ।सभी रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सच्ची मानव सेवा की है ,जो किसी भी जरुरतमंद रोगी के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐगी ।रक्त संग्रहण रामस्नेही चिकित्सालय के सुनील माहेश्वरी एवं अरिहंत चिकित्सालय के सुखवीरसिंह के नैतृत्व मे ब्लड टीमों द्वारा किया गया ।इस रक्तदान शिविर में कुल 212 यूनिट रक्तदान हुआ। इसमें 11 मातृशक्ति का योगदान रहा । इस दौरान आगूचा खान मजदूर संघ के महेंद्र सिंह चौहान ,आरसी मीणा राजेंद्र सिंह, शिवनाथ सिंह, अजय शर्मा ,मुकेश सोमानी महावीर दाधीच ,रतनलाल रेगर ,सुधीर पारीक ,मधुसूदन पारीक, पन्नालाल जाट ,पवन व्यास ,कमलेश जोशी ,उमाशंकर शर्मा, महावीर नागर एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संपत व्यास ,सचिव दिनेश छतवानी,कन्हैया लाल सोनी, रितेश कालिया हरिओम मेवाड़ा , सुगन जैसवानी, सागर नुवाल ,पिंकी शर्मा ,सोनिया शर्मा ,डॉक्टर निर्मला माहेश्वरी, सूरज करण लड्ढा, शिवकुमार टेलर,सुरेंद्र माहेश्वरी, मीनाक्षी भाटिया , ज्योति दिनवानी, भगवती मूंदड़ा ,महादेव मूदडा़, निर्मल बंसल ,बुद्धि प्रकाश शर्मा,प्रमोद टेलर सहित कई कार्यकर्ताओ ने सेंवाए दी। महामंत्री सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
श्रमिक नेता स्वर्गीय बी चौधरी की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल रक्तदान शिविर में हुआ 212 यूनिट रक्तदान।

Leave a comment
Leave a comment