*RMCL जयपुर टीम ने जिला चिकित्सालय शाहपुरा का किया निरीक्षण*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा –
आज जिला चिकित्सालय शाहपुरा में हीट वेव के मद्देनजर RMSCL टीम जयपुर द्वारा चिकित्सा संस्थानों में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत “दवा उपलब्धता, उपकरणों की क्रियाशीलता एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता जांचने हेतु ग्रीष्मकालीन सधन निरिक्षण अभियान” के अन्तर्गत चन्दमोहन पान्डे एनालिस्ट-कम प्रोग्रामर एवं वितुम शर्मा कनिष्ठ लेखाकार द्वारा निरिक्षण किया गया।
उन्होंने जिला चिकित्सालय में लू-तापघात एवम् ऑक्सीजन प्लांट हेतु बारिकी के निरिक्षण किया। यहां कूलर, पंखे , पीने के पानी की व्यवस्था एवं रोगियों हेतु रिजर्व बेड, की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। DDC, स्टोर लेबोरेटरी आदि की व्यवस्थाओं से खुश नजर आए।
PMO डॉ. अशोक जैन ने यहां की कुछ समस्याओं के बारे में बताया तो उन्होंने उसके समाधान करने की कहा Y XRay विभाग में CRM मशीन खराब हो रखी है उसभी जगर नई भिजवाने की डिमाण्ड रखी।
जिला चिकित्सालय में डाक्टर्स की कमी है नए डाक्टर लगाने की डिमाण्ड रखी।
कुछ लेबोरेट्री की जांचे भीलवाडा मेडिकल कॉलेज में भेजी जाती है जिनकापैसा भी भीलवाडा वाले मांग रहे है उसका भुगतान भी शीघ्र कराने की मांग रखी।
लू-तापधात एवं ऑक्सीजन प्लांट हेतु आई इस टीम के जिला चिकित्सालय में कई डाईलाईसिस SNCY युनिट आदि का सामान्य निरिक्षण किया वे यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।
निरिक्षण के दौरान भीलवाडा से डॉ अशोक खटवानी, भूपेश, जिला चिकित्सालय से डॉ हीरापाल मीणा, नर्सिग अधीक्षक अशोक चोधरी ,SNO कैलाश गोठवाल ,उत्सव सोमाणी , कुलदीप व्यास, शंकर रेगर,रविशंकर गुर्जर,फर्मसिस्ट प्रकाश शर्मा एवं गजेंद्र सिंह राजपूत एवं चिकित्सालय के अन्य कार्मिक उपस्थित थे।